ऐप पर पढ़ें
इजरायली शहर हाइफा में आईडीएफ के आर्मी बेस पर एक शख्स ने कार और हाथ में कुल्हाड़ी लिए घुसपैठ कर दी। पलभर में कोहराम मच गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है। पढ़ें, शाम की टॉप 5 खबरें।
इजरायल के आर्मी बेस पर आतंकी हमला
इजरायली शहर हाइफा में आईडीएफ के आर्मी बेस पर एक शख्स ने घुसपैठ कर दी। आईडीएफ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अनजान शख्स कार पर सवार होकर हाथ में कुल्हाड़ी लिए बेस में घुस गया। उसने एक सैनिक पर कार भी चढ़ाई और फिर उतरकर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा। हालांकि आईडीएफ के सैनिकों ने कुछ ही देर में उसे गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें।
पीएम मोदी पर खरगे का बड़ा बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी एक बार फिर चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा। खरगे ने दावा किया कि अगर बीजेपी जीत गई तो पीएम मोदी तानाशाह बन जाएंगे और देश में फिर चुनाव होंगे ही नहीं। पूरी खबर पढ़ें।
जहां भारत ने लैंड किया था चंद्रयान, अब ऐसा है हाल
भारत ने अपने चंद्रयान को चंद्रमा पर साउथ पोल पर लैंड कराया था। अब नासा भी आने वाले बरसों में आर्टेमिस अंतरिक्ष यात्रियों को यहीं उतारने का मंसूबा बना रहा है। हालांकि फिलहाल इस क्षेत्र की हालत नाजुक है और यह भूकंप से प्रभावित है। यह बात सामने आई है एक स्टडी में जो नासा के सहयोग से की गई है। यह स्टडी प्लैनेटरी साइंस जॉर्नल में प्रकाशित हुई है। इस अध्ययन में बताया गया है कि यह क्षेत्र हाल ही में भूकंपीय रूप से सक्रिय पाया गया है। इसमें यह बात भी समने आई है कि चंद्रमा सिकुड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ें।
मालदीव जाने वालों में भारत से आगे निकला चीन
मालदीव को लेकर भारतीयों का मोहभंग हो गया है। अपने खूबसूरत बीच और लग्जरी टूरिज्म के लिए मशहूर इस देश में जाने वाले भारतीयों की संख्या में जबर्दस्त गिरावट आई है। जहां पहले मालदीव जाने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर था। वहीं, अब यह खिसककर पांचवें नंबर पर आ चुका है। पूरी खबर पढ़ें।
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर
स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उन्होंने रन दौड़ते समय अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ा था। वहीं, राहुल के क्वाड्रिसेप्स में तकलीफ है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की है। मेडिकल टीम दोनों पर नजर रख रही है।” पूरी खबर पढ़ें।