Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeNationalइजरायल युद्ध के बीच भी जस्टिन ट्रूडो को भारत से तनाव की...

इजरायल युद्ध के बीच भी जस्टिन ट्रूडो को भारत से तनाव की चिंता, कई नेताओं से की बात


ऐप पर पढ़ें

इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले के बाद युद्ध छिड़ गया है। दुनिया दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। अमेरिका, भारत और यूरोप ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है, जबकि मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने हमास का समर्थन किया है। इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी दुनिया के कई नेताओं से इस मामले पर बात की है। हालांकि वह इस बीच भी इजरायल की स्थिति से ज्यादा भारत से रिश्तों को लेकर चिंतित नजर आए। ट्रूडो ने रविवार संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से बात की। 

म्यूजिक फेस्टिवल को श्मशान बना गए हमास आतंकी, बिखरी पड़ी थीं 260 लाशें

यूएई को भारत के करीबी देशों में गिना जाता है। कनाडा के पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जस्टिन ट्रूडो ने यूएई के राष्ट्रपति से बात की। इस दौरान उन्होंने कनाडा और भारत के रिश्तों में पैदा हुए तनाव के बारे में यूएई की लीडरशिप को जानकारी दी। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि हमने भारत के साथ रिश्तों और कानून के शासन को लेकर बात की है। यूएई के अलावा कनाडाई पीएम ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला बिन अल हुसैन से भी बात की। इस दौरान भी उन्होंने भारत का जिक्र किया। 

जब अकेला इजरायल 6 दिनों तक 3 मुस्लिम देशों से लड़ा, तीनों को दी थी मात

ट्रूडो ने जॉर्डन के नेता से बातचीत में भारत संग रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हमारी संप्रभुता के खिलाफ है। इसके अलाव विएना कन्वेंशन का भी इसमें सम्मान नहीं हुआ है। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों भारत ने कनाडा के 41 राजनयिकों को देश से निकलने का आदेश दिया था। इसके बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों को मलयेशिया और सिंगापुर के मिशनों में भेज दिया। जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की। हालांकि इस दौरान भारत को लेकर कोई बात नहीं हुई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments