Home World इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों को बनाया निशाना

0
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों को बनाया निशाना

[ad_1]

US, Airstrike- India TV Hindi

Image Source : US AIR FORCE
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली : जहां एक ओर इजारयल गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रहा है वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने भी हमास के हमदर्दों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।  अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में स्थित ईरान के  इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और उससे जुड़े समूहों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। अमेरिका का कहना है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी बेस पर ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमलों के मद्देनजर यह जवाबी कार्रवाई की गई है।

17 अक्टूबर को अमेरिकी बेस पर हमला

पेंटागन के मुताबिक 17 अक्टूबर को इराक और सीरिया में अमेरिकी बेस पर कम से कम 12 हमले किये गए। इन हमलों में 21 अमेरिकी नागरिक घायल हुए। इराक में अमेरिका के बेस अल असद और सीरिया में अल-तनफ गैरिसन में ईरान से जुड़े संगठनों ने यह हमला किया था। अमेरिका का कहना है कि आज किया गया हमला उसी का जवाब है। 

आत्मरक्षा में कार्रवाई की-पेंटागन

बताया जाता है कि पूर्वी सीरिया में जहां अमेरिका ने हमला किया है वहां से आतंकी अमेरिका के खिलाफ कार्रवाईयों को अंजाम दे रहे थे। इन्हीं ठिकानों से अमेरिकी बेस पर हमले किए गए। अमेरिका का कहना है कि उसने आत्मरक्षा में यह जवाबी कार्रवाई की है। पेंटागन के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। ईरान की शह पर ईराक और सीरिया में मौजूद आतंकी संगठनों इन जगहों से अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे थे।

अमेरिकी बेस पर हुए हमलों में एक अमेरिकी नागरिक जो कि ठेकेदार था, उसकी मौत हो गई थी। हमलों के समय वह शेल्टर लेने जा रहा था। इन हमलों में 21 अमेरिकी सैन्यकर्मियों को चोटें आई थीं लेकिन सभी वापस ड्यूटी पर लौट आए थे। 

Latest World News



[ad_2]

Source link