Home World इतना घिनौना… ऑनलाइन मंगाया था मिल्क शेक, एक घूंट पीते ही उड़े शख़्स के होश

इतना घिनौना… ऑनलाइन मंगाया था मिल्क शेक, एक घूंट पीते ही उड़े शख़्स के होश

0
इतना घिनौना… ऑनलाइन मंगाया था मिल्क शेक, एक घूंट पीते ही उड़े शख़्स के होश

[ad_1]

अमेरिका के यूटा (Utah) में एक दिलचस्प मामला सामने आया. एक शख्स ने दावा किया कि उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से मिल्क शेक आर्डर किया था, लेकिन उसे पेशाब डिलीवर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूटा के रहने वाले कैलेब वुड्स (Caleb Woods) फूड डिलीवरी ऐप ग्रब हब (GrubHub) से मिल् शेक और फ्राइज मंगाया था.

मिल्क शेक के बदले पेशाब डिलीवर किया
रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी के बाद जैसे ही वुड्स ने एक घूंट पिया, उनके होश उड़ गए. मिल्क शेक के बदले उन्हें यूरिन दिया गया था. वुड्स ने बताया कि मैंने एक घूंट पिया तो बड़ा अटपटा लगा. इसके बाद मैंने ग्लास का ढक्कन हटाकर देखा तो उसमें यूरिन था. अजीब स्मेल थी.

ड्राइवर ने मानी गलती
कैलेब वुड्स के मुताबिक इसके बाद उन्होंने डिलीवरी पार्टनर को फोन कर वापस बुलाया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. डिलीवरी पार्टनर ने अपनी गलती स्वीकार की. उसने कहा कि चूंकि वह घंटों तक डिलीवरी का काम करता है, इसलिए कई बार यूरिन नहीं जा पाता.

इस स्थिति से बचने के लिए उसने अपनी बाइक में ही एक ग्लास रखा है, जिसमें यूरिन करता है. गलती से उसने यूरिन वाला ग्लास, वुड्स को सौंप दिया.

कंपनी ने माफी मांगी
वुड्स के मुताबिक इसके बाद उन्होंने डिलीवरी ऐप को इसकी शिकायत की, लेकिन कंपनी ने चार दिन बाद जवाब दिया. पूरा पैसा भी रीफंड नहीं किया. वुड्स के मुताबिक कंपनी ने सिर्फ 18 डॉलर रिफंड किये. डिलीवरी फीस और टिप वापस नहीं की. घटना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो GrubHub का भी बयान आया.

ग्रब हब (GrubHub) ने कहा कि उसने डिलीवरी पार्टनर से अपना करार खत्म कर लिया है. कंपनी ने कहा इस तरह की हरकत कतई स्वीकार नहीं है. हम किसी डिलीवरी पार्टनर से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं रखते हैं. कंपनी, कस्टमर से भी माफी मांगी और खेद जताया.

Tags: America, America News, Swiggy, Zomato

[ad_2]

Source link