Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetइतना सस्ता है 11.5 इंच का iQOO Pad Air, इसमें 12GB रैम...

इतना सस्ता है 11.5 इंच का iQOO Pad Air, इसमें 12GB रैम और फास्ट चार्जिंग भी


ऐप पर पढ़ें

iQOO ने कुछ दिन पहले ही चुपके से अपने नए टैबलेट के तौर पर iQOO Pad Air को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था लेकिन अब यह अपने घरेलू बाजार यानी चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर लिया है, जिससे कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। रैम और स्टोरेज के हिसाब से, टैब चार अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। टैब की शुरुआती कीमत भी बजट में है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

बड़ा डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और हैवी रैम

आईकू पैड एयर में 11.5 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2800×1840 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 500 निट्स तक ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 8GB/12GB रैम और 128GB, 256GB या 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस है। आईकू पैड एयर USB-C इंटरफेस के माध्यम से 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8500mAh की बैटरी से लैस है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है और इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- नए iPhone का हो गया कबाड़ा, तस्वीर देख सब हैरान, आप मत करना ये गलती

पैड एयर में एक सुपर लीनियर क्वाड-स्पीकर सिस्टम है और इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट मिलता है। टैबलेट पैड एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 पर चलता है। इसमें आईकू पेंसिल और आईकू कीबोर्ड एयर जैसी एक्सेसरीज का सपोर्ट भी मिलता है। इसका वजन केवल 530 ग्राम है।

iQOO Pad Air के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह चार वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 20,700 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,400 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 30,000 रुपये) है। यह ग्रे क्रिस्टल और लैन टिंग (ब्लू) जैसे कलर्स में आता है।

बता दें कि iQOO Pad Air कोई और नहीं बल्कि Vivo Pad Air का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments