ऐप पर पढ़ें
Realme का एक शक्तिशाली फोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन की, जिसे रियलमी जल्द लॉन्च करने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की है। लेकिन पिछले हफ्तों में कई लीक ने अपकमिंग जीटी नियो सीरीज फोन के बारे में काफी कुछ संकेत दिया है, जिसमें 16GB रैम, 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मौजूदगी शामिल है। अब, एक टिप्स्टर ने Realme GT Neo 6 की संभावित कीमत का खुलासा कर दिया है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग रियलमी फोन नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा।
इतना सस्ता होगा Realme GT Neo 6
एक चीनी टिप्स्टर ने Realme GT Neo 6 की कीमत की जानकारी लीक कर दी है। टिप्स्टर ने वीबो पोस्ट में बताया कि, फोन की कीमत CNY 2,000 (लगभग 22,000 रुपये) से कम होगी। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम है और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर चल सकता है।
पिछले लीक में Realme GT Neo 6 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने का सुझाव दिया गया था। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच OLED डिस्प्ले पैक करने की जानकारी दी गई थी। इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।
घर को थिएटर बना देगा 65 इंच का यह धांसू TV, फीचर भी एक से बढ़कर एक
इतनी है पुराने मॉडल Realme GT Neo 5 की कीमत
दरअसल, अपकमिंग Realme GT Neo 6 के Realme GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। GT Neo 5 को फरवरी में चीन में दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए CNY 3,199 (लगभग 39,000 रुपये) है, जबकि 150W वेरिएंट की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,499 (लगभग 30,400 रुपये) से शुरू होती है।
Realme GT Neo 5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
पिछला मॉडल यानी Realme GT Neo 5 में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सेल का सैमसंग S5K3P9 सेंसर है। रियलमी ने 240W वेरिएंट में 4600mAh की बैटरी दी है, जबकि 150W वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी है।