Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeWorldइतनी महंगी नंबर प्लेट, इस देश के सुल्तान की रईसी का आलम...

इतनी महंगी नंबर प्लेट, इस देश के सुल्तान की रईसी का आलम देख चौंक जाएंगे आप


कुआलालंपुर. मलेशिया के अरबपति सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने 15 लाख मलेशियाई रिंगगिट (314,700 डॉलर) में एक स्पेशल एडिशन ‘गोल्ड 1’ कार नंबर प्लेट खरीदी है. यह अब तक वहां किसी नंबर प्लेट के लिए भुगतान की गई अब तक की सबसे अधिक रकम है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बोली से मिली रकम को मलेशिया की संघीय सरकार को दिया जाएगा. ‘गोल्ड’ नंबर प्लेट सीरिज मलेशियाई संघीय क्षेत्रों की 50वीं वर्षगांठ या स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में पेश की गई थी. ‘गोल्ड’ नंबर सीरिज के लिए बोली 1से 5 फरवरी तक चली. जिसमें सिंगल नंबर वाली प्लेटों के लिए शुरुआती बोली 20,000 मलेशियाई रिंगिट (4,172 डॉलर) निर्धारित की गई थी.

सुल्तान इब्राहिम के ताजा बोली में न केवल प्रतिष्ठित नंबर प्लेट हासिल की, बल्कि अपने पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. जून 2023 में उन्होंने प्रतिष्ठित ‘FF1’ नंबर प्लेट के लिए 12 लाख मलेशियाई रिंगगिट (250,300डॉलर) की सफलतापूर्वक बोली लगाई. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक विलासिता के प्रति अपने जुनून और अद्वितीय वाहनों के प्रति रुझान के लिए जाने जाने वाले मलेशिया के नए राजा ने अपनी संपत्ति पुरानी कारों, मोटरसाइकिलों, निजी जेट और विदेशी जानवरों में निवेश की है.

ब्रिटिश राजघराने से ज्यादा विलासिता
ब्रिटिश राजघराने द्वारा अपनाई गई अधिक विवेकशील विलासिता के विपरीत सुल्तान इब्राहिम अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फेरारी और मोटरसाइकिलों के अपने बड़े संग्रह का प्रदर्शन करते हैं. ब्लूमबर्ग के अनुमान के अनुसार राजा और उसके परिवार की संयुक्त संपत्ति लगभग 5.7 अरब डॉलर है. सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के सिंहासन पर 65 साल की उम्र में बैठे हैं. बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति करीब 500 अरब रुपये ($5.7 Billion) है और उनका आर्थिक साम्राज्य महज उनके देश की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है.

इतने अमीर हैं मलेशिया के नए सुल्तान! कई देशों की सालाना आमदनी से ज्यादा दौलत, बेहिसाब संपत्ति का ये है राज

कारोबार का बड़ा दायरा
सुल्तान इब्राहिम के कारोबार का दायरा रियल एस्टेट, खनन से लेकर दूरसंचार और पाम तेल के धंधे तक फैला है. उनके पास मलेशिया राज परिवार की 300 से अधिक लक्जरी कारों का बेड़ा भी है, जिसमें एडॉल्फ हिटलर द्वारा कथित तौर पर उपहार में दी गई एक कार भी शामिल है. मलेशिया के नए सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास बोइंग 737 सहित निजी जेट का एक बेड़ा भी है. कहा जाता है कि उनके परिवार के पास एक निजी सेना भी है.

Tags: High Security Number Plate, Malaysia



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments