हाइलाइट्स
इटली में नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए मुफ्त टैक्सी सवारी की योजना का ट्रायल.
एक पायलट प्रोजेक्ट सितंबर के मध्य तक देश भर के 6 नाइट क्लबों में चलेगा.
बहुत अधिक नशे में गाड़ी चलाते लोगों को घर ले जाने के लिए टैक्सी बुलाई जाएगी.
रोम. इटली (Italy) नशे में गाड़ी चलाने (Drunk Driving) पर अंकुश लगाने और घातक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पार्टी में जाने वालों के लिए मुफ्त टैक्सी सवारी (Free Taxi Rides) की योजना का ट्रायल कर रहा है. इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट सितंबर के मध्य तक देश भर के 6 नाइट क्लबों (Nightclubs) में चलेगा. इस योजना के तहत जो लोग पार्टी की जगहों से बाहर निकलते समय बहुत अधिक नशे में गाड़ी चलाते हुए दिखाई देंगे, उनका अल्कोहल परीक्षण (Alcohol Test) किया जाएगा. जिन लोगों में अल्कोहल सीमा से अधिक पाया जाएगा, उन्हें घर ले जाने के लिए टैक्सी बुलाई जाएगी. इस योजना के लिए पैसा ट्रांसपोर्ट मंत्रालय दे रहा है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को इटली के परिवहन मंत्री और उपप्रधान मंत्री मैटियो साल्विनी ने आगे बढ़ाया है. साल्विनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि ‘यह सड़कों पर खतरे और त्रासदी को रोकने के उद्देश्य से एक व्यावहारिक पहल है.’ उन्होंने कहा कि सड़कों पर मौतों को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं, हमें रोकथाम की योजना में सभी को शामिल करने की जरूरत है. यूरोपीय परिवहन सुरक्षा परिषद ( ETSC) की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर समस्या है. वहीं सर्वे से पता चला है कि इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाने की स्वीकार्यता का स्तर अन्य यूरोपीय संघ के देशों की तुलना में ज्यादा है.
योजना की हो रही प्रशंसा
वेनेटो इलाके के जेसोलो शहर के पास एक नाइट क्लब के बाहर मार्को नामक एक युवक ने अखबार इल गजेटिनो से कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है क्योंकि बहुत सारी दुर्घटनाएं होती हैं. लोग डांस के लिए निकलते हैं और शराब पीते हैं. इस प्रयोग से अंततः समस्या पर काबू पाया जा सकता है.’
वहीं एक नाइट क्लब के मालिक सैमुएल बुकिओल ने कहा कि योजना लागू होने की पहली रात के दौरान 21 लोगों को टैक्सियों द्वारा ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि ‘मुझे वास्तव में खुशी है कि सरकार ने आखिरकार हमारे बारे में थोड़ा सोचा है. अक्सर मीडिया से हमें कठोर आलोचना सुनने को मिलती है. यह एक बुद्धिमानी भरी पहल है. लोग यहां मौज-मस्ती करने आते हैं, वे अपनी समस्याओं को कुछ देर के लिए भूल जाना चाहते हैं. हो सकता है कि वे बहुत अधिक शराब पी लेते हों. टैक्सियां उन्हें सुरक्षित घर ले जा सकती हैं.’
.
Tags: Driving Test, Italy, Road accident, Road Accidents
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 09:05 IST