Thursday, July 18, 2024
Google search engine
HomeLife Styleइन गुड मॉर्निंग विशेज को भेजकर करें दिन की शुरुआत, पढ़कर मिलेगी...

इन गुड मॉर्निंग विशेज को भेजकर करें दिन की शुरुआत, पढ़कर मिलेगी एक सीख


लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहना चाहिए। जब आप कुछ करते हैं तो जरूरी नहीं की हर बार विजेता हो जाएं, कई बार आपको अपने कर्म के जरिए कुछ ना कुछ सीखने मिलता है। यहां कुछ ऐसे गुड मॉर्निंग विशेज हैं जो आप अपनों को भेज सकते हैं और इन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपके अपनों को कुछ सीख मिलेगी।

1) कितना हक है दोस्त आप पर हमारा, हम नहीं जानते,

हम तो बस हर सुबह दुआ में आपकी खुशी मांगते हैं।

गुड मॉर्निंग

2) जीवन एक सफर है सुहाना, 

इससे रो रो के क्यों बिताना,

क्योंकि रो कर बिताई जिंदगी लंबी लगती है।

और हंस कर बिताए तो कब खत्म हो जाती है पता नहीं चलता।

गुड मॉर्निंग

3)  हजार चाहने वालों से, 

तुम एक निभाने वाले बेहतर हो। 

सुप्रभात!

4) अच्छे लोगों से वाकिफ हो जाना हमारी किस्मत होती है,

पर उनको जीवन भर संजो के रख पाना हमारा हुनर। 

गुड मॉर्निंग

5) बुरा लग जाए ऐसा सत्य बेशक बोलिए,

पर अच्छा लग जाए ऐसा जूठ कभी ना बोलिए।

गुड मॉर्निंग

6) अपनी जिंदगी में इतना मुस्कुराओ

कि अगर गम भी आ जाए गलती से तो कहे, 

यार मैं कहां आ गया?

गुड मॉर्निंग

7)   जिंदगी में हर चीज दुबारा मिल सकती है

पर वक्त के साथ खोया भरोसा और रिश्ते नहीं।

गुड मॉर्निंग

8) अपनों के लिए चिंता दिल में होती है शब्दों में नहीं

और गुस्सा भी तो बस शब्दों में होता है दिल में नहीं।

गुड मॉर्निंग

9)  दो बातों को भुला पाना बहुत मुश्किल है,

एक तो दिल पर घाव, दूसरा किसी से दिल का अलगाव।

गुड मॉर्निंग

10) बंद लिफाफे में लिखी चिट्ठी है ये जिंदगी

पता नही अगले ही पल क्या पैगाम निकल आए।

गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes: अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग शायरी, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments