एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया.
1500 रुपये का बिल आया. उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैं.
मैनेजर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया,
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं…
फाइनेंशियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया.
हंसते रहिए और हंसाते रहिए, मजेदार चुटकुले पढ़कर. Image -canva
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
दूसरे दिन..
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो…. मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं..

आपके लिए लेकर आए हैं हल्के फुल्के जोक्स. Image-Canva
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थीं.
पहली पड़ोसन: तुम्हें पता है 24 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई.
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाकर मेरी शादी करवाई और फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ.
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 14:30 IST