[ad_1]
रिया पांडे/दिल्लीः भारत में पकोड़े एक ऐसा देसी नाश्ता है जो बेसन से तैयार किया जाता है, और इसे लोग बहुत शौक से खाते हैं. खासकर, चाय के साथ पकोड़े का कॉम्बिनेशन लोगों को काफी पसंद है. अगर आप भी पकोड़े खाने के शौकीन हैं, तो आपको एक ऐसे स्टॉल के बारे में बताने जा रहा हूं. जहां पर आप पकोडों का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि ये पकोड़े सोशल मीडिया पर भी बहुत मशहूर हैं. इस पकोड़े की स्टॉल पर आपको पकोड़े खाने वालों की हमेशा लंबी लाइन लगी रहती है.
यह स्टॉल गोविंदपुरी मार्केट में सरदार जी पकौड़े वाले के नाम से काफी मशहूर है. स्टॉल के मैनेजर नीरज ने बताया कि इस स्टॉल का मालिक लखविंदर सिंह है, और यह स्टॉल पिछले 25 सालों से लोगों को अपने दारुण पकोड़ों का स्वाद चखा रहे हैं. इस छोटे से स्टॉल पर सात लोग काम करते हैं, और यहां आपको हर प्रकार के पकोड़े मिलेंगे, जैसे कि आलू, प्याज, ब्रेड, पनीर, पालक, मिर्च, इत्यादि.
पकोड़ों की जानें कीमत
इन पकोड़ों की कीमतें ₹20 से लेकर ₹60 तक हैं, जो आम लोगों के लिए काफी उचित हैं. स्टॉल के माहौल में हमेशा गरमा गरम पकोड़े मिलते हैं और इसकी वजह से यहां हमेशा लोगों की भारी भीड़ रहती है, जिन्हें लखविंदर सिंह के शानदार पकोड़े बहुत पसंद हैं. इस स्टॉल पर आए ग्राहक मोहित शर्मा ने बताया कि वह यहां पर 22 सालों से रोजाना पकोड़े खाने के लिए आते हैं. पकौड़ी की स्वाद को लेकर का की इनके जैसे पकौड़े आपके पूरे दिल्ली में कहीं और खाने को नहीं मिल सकता.
कब और कैसे पहुंचे यहां
यह स्टॉल शाम के 3:00 से लेकर रात 9:30 बजे तक खुली रहती है. और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन गोविंदपुरी है.
.
Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 16:14 IST
[ad_2]
Source link