Home Life Style इन प्यारे मैसेज को भेजकर अपनों को विश करे गुड नाइट

इन प्यारे मैसेज को भेजकर अपनों को विश करे गुड नाइट

0
इन प्यारे मैसेज को भेजकर अपनों को विश करे गुड नाइट

[ad_1]

सोने से पहले अगर आप अपने पार्टनर, दोस्तों या फिर परिवार के किसी सदस्य को गुड नाइट विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं स्पेशल विशेज। इन विशेज को आप अपने वॉट्सएप स्टेटस पर भी आसानी से लगा सकते हैं। हिंदी में गुड नाइट विशेज (Good Night Wishes In Hindi)

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,

याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है,

उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,

आंख करो बंद और आराम से सो जाओ।

गुड नाइट

चांद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,

और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है।

दुआ है ए हवा तुझसे, जरा धीरे चलना।

मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।

गुड नाइट

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,

कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,

धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चांद,

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।

गुड नाइट

ना जाने कौन सी बात आखरी हो,

ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,

याद करके इसलिए सोते है हम सब को,

ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो।

गुड नाइट

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,

हसीन चांद तारे हों लम्बी सी रात हो,

फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों,

तुम मेरी जिन्दगी हो तुम मेरी काइनात हो।

गुड नाइट

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,

जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,

कर रहा होगा कोई इंतजार आपका

ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

गुड नाइट

गहरी नींद में न सो जाना,

हमको आज तुम्हारे सपनों में आना,

सपनो में आपके आपको ये जताना,

की हमारे बिना मुश्किल है मीठी नींद का आना।

गुड नाइट

Good Night: दोस्तों को इन शायरियों के साथ विश करें गुड नाइट, स्टेटस के लिए हैं बेस्ट

[ad_2]

Source link