ऐप पर पढ़ें
फोटोग्राफी के शौकीन हैं और अपने लिए एक जबर्दस्त कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस वक्त मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें शानदार कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है। इस लिस्ट में सैमसंग का भी एक फोन है, जो 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करता है। साथ ही इसमें ओप्पो और वीवो के भी दमदार स्मार्टफोन मौजूद हैं। खास बात है कि इन डिवाइसेज में बेहतरीन कैमरा के अलावा धांसू प्रोसेसर और डिस्प्ले भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा
सैमसंग का यह फोन 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। यह फोन खास S Pen के साथ आता है। इसकी मदद से आप फोन के डिस्प्ले पर कुछ लिख सकते हैं और ड्रॉइंग भी बा सकते हैं। फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले 6.8 इंच का है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
वीवो V27 प्रो
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.78 इंच का है। यह फोन डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी बैटरी 4600mAh की है।
ओप्पो 10 प्रो प्लस
ओप्पो का यह फोन जबर्दस्त कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको 4700mAh की बैटरी और दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
शाओमी 13 प्रो
शाओमी के इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है। इसमें कंपनी लीका प्रोफेश्नल का 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। फोन में 6.73 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। LPDDR5x रैम से लैस इस फोन प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 4820mAh की है और यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वीवो X90 प्रो
वीवो के इस फोन की कीमत 84,999 रुपये है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के दो और 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा शामिल है। कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 4870mAh की है। यह फोन डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर पर काम करता है।
20 हजार में खरीदें 86 हजार वाला सैमसंग फोन, यहां मिल रही धांसू डील