परमजीत कुमार/ देवघर. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सप्ताह कई राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलने का योग बन रहा है इसके साथ हीं घर में मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं. लेकिन कई राशि वालों को शत्रु परेशान कर सकता है. तो कई राशि वालों के खर्चे में बढ़ोतरी होने वाली है.
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है.यह सप्ताह आपके लिए सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होगी.आप जो भी कार्य सोचेंगे वह पूरा हो जाएगा. जिससे आपके मन में प्रसन्नता की भाव बढ़ती नजर आएगी. मेष राशि जातकों के लिए आमदनी की साधनों में बढ़ोतरी नजर आएगी. कई वर्षों से आपका धन कहीं फसा हुआ है तो यह सप्ताह मिलने का योग है. वही स्वास्थ्य दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए जाने ट्रांसफर का योग बन रहा है.
वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला जिला रहने वाला है. कार्य में मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सूझबूझ से कार्य करने होंगे. कोई भी कार्य को सफल बनाने के लिए आपकी विरोधी सप्ताह सक्रिय रहने वाले हैं इसलिए हमेशा चौकस और सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी कार्य हड़बड़ी में पूर्ण ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि यह सप्ताह आप व्यापार में धन निवेश की सोच रहे हैं तो नुकसान उठाना कर सकता है. इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह संभल कर रहने की जरूरत है पेट दर्द से परेशान रह सकते हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक भरा रहने वाला है. जो भी आप सोचे हुए हैं वह पूर्ण नहीं होंगे इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत और परिश्रम करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा कार्य होने के कारण तनाव झेलना पड़ सकता है.इसके साथ ही जीवन शैली पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.वही सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उठाना पड़ सकता है. कार्य के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करने पड़ सकती है वह यात्रा काफी कष्टकारी साबित रहने वाला है. वहीं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी आपको सारी कष्ट झेलना पड़ सकता है मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
कर्क राशि वालों के लिए बेहद सकारात्मक रहने वाला है यह सप्ताह.यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग मिलने का योग है. जिसके साथ आपको काफी मन में प्रसन्नता रहेगी.ऑफिस में खुशनुमा माहौल रहने वाला है आपको अधिकारी का साथ मिलने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. यह सप्ताह आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. अगर आप रुचि रोजगार की तलाश में भटक रहे तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है. आय के अतिरिक्त स्रोत बढ़ेंगे. खर्चे से ज्यादा यह सप्ताह आपके आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है.यह सप्ताह आपके लिए बेहद मौज मस्ती भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपके पक्ष में फैसला आने वाला है. किसी लंबी बीमारी से ग्रसित है तो यह सप्ताह उस बीमारी से निजात मिलने वाली है.आपके कार्य के चलते समाज में मान प्रतिष्ठा भी बढ़ने वाली है.इसके साथ ही भूमि भवन को लेकर अगर विवाद चल रहा है तो वह समाप्त हो जाएगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. प्रेम संबंध मजबूत होने का योग है.
कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. कार्य के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाला है.अगर आप व्यापार में धन निवेश की सोच रहे हैं तो वह काफी शुभ रहने वाला है बिल्कुल धन निवेश करे इससे आपको फायदा ही पहुंचेगी.किसी भी कार्य को लेकर माता-पिता के सहयोग से वह कार्य पूर्ण होंगे. जो भी कार्य आप कर रहे हैं उसमें थोड़ा सा मेहनत करने से जल्द हीं आपको सफलता हासिल होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि कौन से भी यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है.
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है.यह सप्ताह आप अपने वाणी पर नियंत्रण रखें वर्ना बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा.किसी बात को लेकर परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद हो सकती है. बेवजह बातों को लेकर वाद विवाद बिल्कुल भी ना करें. लड़ाई झगड़े में बिल्कुल भी ना पड़े वरना कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनका रिजल्ट आने में और समय लग सकता है. इसके साथ ही पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. जिसके चलते मन थोड़ा परेशान रहने वाला है.प्रेम संबंध मामलों में लव पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. अगर आप व्यवसाय को विस्तार करना चाह रहे हैं तो यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है. इसके साथ ही धन की बढ़ोतरी होगी. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ने वाली है.वहीं अगर आप अविवाहित है तो यह सप्ताह आपका विवाह तय होने का योग बन रहा है.कोई भी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है बेहिचक कार्य की शुरुआत करें उसमें आपको सफलता हासिल होगी. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है.को भी कार्य करने से पहले सोच विचार जरूर करने वरना उसे कर में आपको असफलता हासिल होगी. व्यापार में भी थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह सप्ताह किसी को भी पैसा उधार में ना दें वर्ना आपको धन हानि हो सकती है. यह सप्ताह आपको खर्चे पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. आमदनी कम होगी और खर्च ज्यादा होने वाला है जिसके चलते मन काफी परेशान रहने वाला है.किसी से वाद विवाद में बिल्कुल भी ना पड़े वरना बेवजह परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं तो मनचाही सफलता पाने के लिए और ज्यादा परिश्रम करना पड़ सकता है.
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आपका खर्च ज्यादा होने के कारण घर की बजट गड़बड़ा सकती है. इस सप्ताह आपको आर्थिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.कार्य के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है वह यात्रा काफी कष्टकारी साबित रहने वाला है.व्यापार में कंपटीशन ज्यादा होने के कारण आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. यह सप्ताह की सभी मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं जिसके चलते आपको अस्पताल के चक्कर काटना पड़ सकता है.
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है.मित्र की मदद से जो भी कार्य आपका अटका पड़ा है वह पूर्ण होगा. यह सप्ताह आपके सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.सभी कार्य पूर्ण होने पर आपका मन काफी प्रसन्न रहने वाला है.प्रेम संबंध मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है यह सप्ताह आपका विवाह तय होने की योग है.वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
मीन राशि वालों के लिए सप्ताह शुभ रहने वाला है. पिछले सप्ताह की तुलना में यह सप्तक काफी सकारात्मक रहने वाला है. यदि आप किसी शारीरिक और मानसिक बीमारी से परेशान चल रहे है तोह जो सप्ताह हुआ समाप्त होने वाला है. कार्यक्षेत्र और करियर में आपको बढ़ोतरी हासिल होगी. अगर आप नौकरी करते हैं तो मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग होने का योग है. वही आय के नए-नए स्रोत बढ़ेंगे. अगर पैतृक संपत्ति में विवाद चल रहा है तो वह विवाद समाप्त हो जाएगा.यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं तो यह सब का शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. व्यापार में अगर आप धन निवेश करना चाहते हैं तो यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है.संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है.जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
.
Tags: Deoghar news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 11:23 IST