Home Tech & Gadget इन शहरों में जियो से पहले मिलने लगी एयरटेल की 5G स्पीड, खुश हो गए यूजर्स

इन शहरों में जियो से पहले मिलने लगी एयरटेल की 5G स्पीड, खुश हो गए यूजर्स

0
इन शहरों में जियो से पहले मिलने लगी एयरटेल की 5G स्पीड, खुश हो गए यूजर्स

[ad_1]

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में Reliance Jio और Bharti Airtel दो सबसे बड़े नाम हैं और अब इन दोनों कंपनियों की टक्कर 5G रोलआउट में भी देखने को मिल रही है। अक्टूबर महीने से हुई शुरुआत के बाद ढेरों शहरों में जियो और एयरटेल की 5G स्पीड का फायदा यूजर्स को मिल रहा है। अब दो बड़े शहरों में जियो से पहले एयरटेल की 5G सेवाएं मिलने लगी हैं। 

एयरटेल ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे में 5G रोलआउट की जानकारी दी थी और अब देश के उत्तरी हिस्से के दो बड़े शहरों जम्मू और श्रीनगर में भी एयरटेल ने 5G रोलआउट का काम पूरा कर लिया है। यानी कि इन शहरों में एयरटेल का नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले 5G फोन यूजर्स को जबरदस्त 5G स्पीड का फायदा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा।

एयरटेल यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar पूरी तरह फ्री, यह है पाने का तरीका

इन हिस्सों में मिलने लगी 5G इंटरनेट स्पीड

एयरटेल के 5G नेटवर्क का फायदा यूजर्स को अभी जम्मू के रघुनाथ बाजार, गांधी नगर, चन्नी हिम्मत, पंजतीर्थि, जम्मू सचिवालय, बहू फोर्ट, बहू प्लाजा, जम्मू रेलवे स्टेशन, गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और कैनाल रोड क्षेत्र में मिल रहा है। वहीं श्रीनगर में एयरटेल 5G सेवा लाल चौक, डल झील, राजबाग, कश्मीर विश्वविद्यालय, करण नगर, चन्नपोरा, श्रीनगर सचिवालय, निशांत गार्डन, चश्मा शाही और पुराने शहर में मिलने लगी है।

बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 5G कनेक्टिविटी

कंपनी ने साफ किया है कि इसका 5G Plus नेटवर्क सभी 5G इनेबल्ड एंड्रॉयड फोन्स और ऐपल आईफोन्स में बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा। देशभर में 5G रोलआउट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही इसके लिए अलग से प्लान्स लॉन्च होंगे। एयरटेल ने बताया है कि यूजर्स को 5G सेवाएं ऐक्सेस करने के लिए सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में कश्मीर और लद्दाख तक भी 5G रोलआउट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Jio, Airtel, Vi और BSNL- कौन सी कंपनी आपको कब देगी 5G सेवाएं?

इन शहरों में मिल रही है एयरटेल की 5G सेवा

एयरटेल का 5G नेटवर्क दो नए शहरों जम्मू और श्रीनगर के अलावा विजाग, लखनऊ, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, गांधीनगर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम और गुवाहाटी में भी उपवलब्ध है। इसके अलावा नागपुर, बेंगलुरू और वाराणसी जैसे शहरों में एयरपोर्ट पर भी कंपनी की 5G कनेक्टिविटी मिल रही है।

[ad_2]

Source link