Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइन स्मार्टफोन्स में चलने लगा Airtel और Jio दोनों का 5G, अपडेट...

इन स्मार्टफोन्स में चलने लगा Airtel और Jio दोनों का 5G, अपडेट मिलते ही खुश हो गए यूजर्स


रिलायंस जियो और भारती एयरटेल एक के बाद एक नए शहरों में धड़ाधड़ 5G सेवाएं लॉन्च कर रही हैं, जिनका फायदा ढेरों यूजर्स को मिल रहा है। हालांकि, 5G कनेक्टिविटी का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना अनिवार्य है और कई यूजर्स अब भी 5G फोन को जरूरी अपडेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे ही कई यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है और अब गूगल के स्मार्टफोन्स में 5G चलने लगा है।

टेक कंपनी Google के स्मार्टफोन्स भारत में खूब खरीदे जाते हैं और बेहतरीन कैमरा और स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के चलते इन्हें खूब पसंद किया जाता है। अब गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज कर दिया है, जिसके चलते यूजर्स को Airtel और Jio दोनों के 5G नेटवर्क से जुड़ने का मौका मिलेगा। बता दें, इस अपडेट का इंतजार पिक्सल यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे।

Google Pixel 7 पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट, लिमिटेड टाइम ऑफर में मौका

पहले दिसंबर में मिलने वाला था अपडेट

गूगल पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज को नया अपडेट पहले दिसंबर में मिलने वाला था, लेकिन इसका रिलीज टल गया था। अब Google Pixel 6 और Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए यह बीटा अपडेट रोलआउट किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी का फायदा देगा। इस अपडेट का बिल्ड नंबर Android 13 QPR2 Beta 2 हैं और इसे स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर डाउनलोड या इंस्टॉल किया जा सकता है। 

इन गूगल पिक्सल फोन्स में चलने लगा 5G

भारत में जिन गूगल पिक्सल डिवाइसेज को 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, उनमें Google Pixel 6a, Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro शामिल हैं। पहले डिवाइस में फर्स्ट जेनरेशन इन-हाउस Tensor प्रोसेसर मिलता है, वहीं Pixel 7 Series के फोन्स Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यूजर्स बेहतर डाउनलोड-अपलोड स्पीड और लो लेटेंसी वाली 5G कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं।

साल 2022 का बेस्ट कैमरा फोन 30,000 रुपये से कम में, ऐपल और सैमसंग रह गए पीछे

यूजर्स को मिलता है ढेरों 5G बैंड्स का सपोर्ट

सबसे सस्ते 5G पिक्सल डिवाइस Pixel 6a में 19 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों में 22 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। साफ है कि यूजर्स को अच्छी इनडोर और आउटडोर 5G कवरेज मिलती रहेगी। हालांकि, कोई भी पिक्सल फोन भारत में mmWave 5G बैंड्स को सपोर्ट नहीं करता, जो बात कुछ यूजर्स को परेशान कर सकती है। 

स्टेबल अपडेट के लिए करना होगा इंतजार 

अगर आप पिक्सल डिवाइस को प्राइमरी फोन की तरह इस्तेमाल करते हैं तो लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने से बचना चाहें। दरअसल, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट बीटा वर्जन है, ऐसे में यूजर्स को स्टेबल अपडेट के लिए कुछ सप्ताह का इंतजार और करना पड़ सकता है। बीटा अपडेट में मौजूदा बग्स या खामियां आपको फोन इस्तेमाल करते वक्त परेशान कर सकते हैं, इसलिए स्टेबल अपडेट का इंतजार बेहतर होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments