Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeSportsइन 2 ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स से भारत को रहना होगा अलर्ट, तोड़ सकते...

इन 2 ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स से भारत को रहना होगा अलर्ट, तोड़ सकते हैं सीरीज जीतने का सपना


Image Source : GETTY
IND vs AUS

India vs Australia 3rd ODI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है। इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 10 विकेट की हार ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स से सावधान रहना होगा। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के ऊपर भारी पड़ सकते हैं। 

बेहतरीन लय में है ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट हासिल किए और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। स्टार्क स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच में भी तीन विकेट हासिल किए थे। अभी तक वह भारत के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। 

इस प्लेयर से अलर्ट रहने की जरूरत 

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जांपा जैसा बॉलर है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है। वह आईपीएल में खेलकर भारतीय खिलाड़ियों के खेल से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 18 वनडे मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। वह मिडिल ओवर्स में खतरनाक साबित होते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को मिचेल स्टार्क और एडम जांपा से सावधान रहने की जरूरत है। 

टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में विफल रही है। शुभमन गिल दोनों ही वनडे मैचों में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव तो पहले और दूसरे वनडे मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, विराट कोहली को भी रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments