IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। इस सीजन के पहले ही मैच में एक बड़ा हादसा देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पहले ही मैच में बाउंड्री लाइन पर एक कैच पकड़ने की कोशिश में बुरी तरह चोटिल हो गए। ये खिलाड़ी आईपीएल के पूरे सीजन से इस साल बाहर हो चुका है। विलियमसन बड़े बल्लेबाज हैं और गुजरात की टीम को जल्द उनका एक रिपलेस्मेंट खोजना होगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गुजरात की टीम में विलियमसन की जगह ले सकते हैं।
1. कुसल मेंडिस
श्रीलंकाई ओपनिंग बल्लेबाज और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने पिछले 1 साल में कमाल का प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप में इस साल श्रीलंका के लिए मेंडिस ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं ये खिलाड़ी एसए टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन कर चुका है। इसके अलावा मेंडिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों में 152 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी विलियसमन की जगह लेने के लिए बड़ा दावेदार है, वहीं मेंडिस टीम को एक विकेटकीपर का विकल्प देते हैं।
2. ट्रेविस हेड
विलियमसन की जगह लेने के लिए एक और खिलाड़ी जो दावेदार हैं उनका नाम है ट्रेविस हेड। क्रिकेट फैंस ने पहले ही भारत में हेड की बल्लेबाजी का नजरिया देख लिया है। यह बल्लेबाज वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में बल्ले से पूरी तरह हिट रहा। वहीं हेड के पास अच्छी ऑफ स्पिन बॉलिंग करने की भी कला है।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी गुजरात की टीम में विलियमसन की जगह ले सकते हैं। स्मिथ इस सीजन में बतौर कमेंटेटर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। स्मिथ के खेलने की कला भी एकदम विलियमसन जैसी है। ये खिलाड़ी एक छोर पर रुक कर लंबे स्कोर बना सकता है। अब देखना खास रहेगा कि गुजरात की टीम विलियमसन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में लाती है।