शक्ति सिंह/कोटा. नए साल 2023 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, नया साल 1 जनवरी से शुरू होगा. नए साल का इंतजार सभी लोगों को रहता है. ऐसे में हर कोई यह जानने को काफी उत्सुक रहता है कि नया साल उनके जीवन में कौन-कौन सी खुशियां लेकर आएगा. ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार, नए साल के कुछ जातकों के लिए काफी शानदार रहेगा. जबकि कुछ लोगों को इस दौरान चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर मुकेश जैन के द्वारा यह साल इन 3 राशियों के लिए कैसे परिणाम देने वाला साबित होगा.
उमंग और खुशियों से भरा होगा नया साल
कर्क राशि वालों के लिए 2024 उमंग और खुशियां लेकर आएगा. 2024 आपके मन और ख्वाबों को पूरा करेगा. नौकरी करने वाले लोगों का प्रमोशन होगा, व्यापार जो कर रहे हैं उनका विस्तार हो सकता है. अगर आप मकान या वाहन लेना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल है. पुराने निवेशों से आपको लाभ की प्राप्ति होगी. यदि आपका स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो ध्यान रखें. आपके इष्ट देव हनुमान जी हैं उनकी साधना के साथ नए वर्ष का प्रारंभ करें.
प्रेमी वर्ग के लिए 2024 रहेगा अनुकूल
सिंह राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कुछ विशेष योग बन रहा है अगर आप कंपटीशन दे रहे हैं तो शत प्रतिशत आपको सफलता की प्राप्ति होगी. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन के योग बनेंगे. और प्रेमी वर्ग के लिए भी 2024 बहुत ही अनुकूल है. आपके घर में नए वाहन मकान का सपना पूरा हो सकता है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण भी रखें निकट के लोगों से व्यवधान हो सकता है. अमावस्या के दिन बाहर की यात्रा न करें गरीबों को भोजन कराते रहे. आपके इष्ट देव श्री राम और राधा कृष्ण है उनकी पूजा से नए वर्ष का प्रारंभ करें.
धन प्राप्ति के बनेंगे नए साधन
कन्या राशि वालों के लिए 2024 वर्ष विशेष लाभकारी बन रहा है तो कुछ समस्याएं भी है. भूमि की प्राप्ति कार्यक्षेत्र का विस्तार प्रमोशन हो सकता है. मेहनत और प्रयास से धन प्राप्ति के नए-नए साधन बनेंगे. मित्रों से आपके सहयोग पर प्राप्त होगा. प्रेमी वर्ग के लिए भी अनुकूलता बनेगी. संतान पक्ष को भी 2024 में प्राप्ति होगी. अगर आप पार्टनर के साथ बिजनेस कर रहे हैं तो वाद विवाद हो सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. पारिवारिक उलझने धन को लेकर हो सकती है. आपके घर में धार्मिक अनुष्ठान करवाना चाहिए नए वर्ष का प्रारंभ आप अपने इष्ट देव के साथ पूजा अर्चना कर करें नया साल मंगलमय होगा.
यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 06:01 IST