Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessइन 4 पेनी स्टॉक ने किया कमाल, निवेशक बीते 30 दिन में...

इन 4 पेनी स्टॉक ने किया कमाल, निवेशक बीते 30 दिन में हुए मालामाल 


ऐप पर पढ़ें

स्टॉक मार्केट संभावनाओं से भरा बाजार है। यहां कुछ भी और कभी संभव है। हम 4 ऐसी कंपनियों के शेयरों के विषय में चर्चा करेंगे जिन्होंने 30 दिन के अदंर ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें, ये सभी चारों कंपनियों के शेयर का भाव 10 रुपये से कम है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में – 

1- Janus कॉरपोरेशन के शेयर में 110 प्रतिशत की उछाल

 

9.57 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का भाव 3.40 रुपये से बढ़कर 7.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर 1 महीने पहले भरोसा जताया होगा उसे अबतक 110 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। 

2- महाराष्ट्र कारपोरेशन ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 30 दिनों के दौरान तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 111 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, महाराष्ट्र कारपोरेशन का 52वीक हाई 2.47 रुपये और 52 वीक लो 0.62 रुपये है। 

1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, अब 10 हिस्सों में बंट जाएगा स्टॉक 

3- Pagaria Energy 

इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 30 दिन पहले निवेश करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 101 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 1991 से इस कारोबार कर रही इस कंपनी का मार्केट कैप 3.24 करोड़ रुपये का है। कंपनी का 52 वीक हाई 7 रुपये और 52 वीक लो 3 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 376 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

4- Jagsonpal Finance & Leasing ने कितना दिया रिटर्न? 

बीते एक सप्ताह में Jagsonpal Finance & Leasing के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत तक बढ़ा है। वहीं, 1 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 172 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट में कंपनी का 52 वीक हाई 6 रुपये है। और 52 वीक लो 2 रुपये है। बता दें, पिछले 3 साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 188 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments