Home Tech & Gadget इन 5 कंपनी ने तोड़े Laptops और Desktops के सेल का रिकॉर्ड, ग्राहकों पर जमकर चला जादू

इन 5 कंपनी ने तोड़े Laptops और Desktops के सेल का रिकॉर्ड, ग्राहकों पर जमकर चला जादू

0
इन 5 कंपनी ने तोड़े Laptops और Desktops के सेल का रिकॉर्ड, ग्राहकों पर जमकर चला जादू

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आज की कामकाजी दुनिया में लैपटॉप और डेस्कटॉप उन सबसे महत्वपूर्ण गैजेट में से एक हैं, जिसके बिना किसी भी ऑफिशियल कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। भारत में Laptop और Desktop बनाने वाली कंपनियों ने भी इस बड़ी जरूरतों को पहचाना है और विभिन्न प्राइस ब्रैकेट, फीचर्स व कॉन्फिग्रेशन में लैपटॉप और डेस्कटॉप की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। 


लेनोवो, एप्पल, डेल और अन्य कंपनियों के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। पर्सनल कंप्यूटर के बाजार ने 2023 में गिरावट देखी। लेकिन इसके बावजूद कुछ ब्रांड ने अच्छी कमाई की। मार्केट लीडर लेनोवो ने 2023 में 59 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की और 22.7% बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी। इसके बाद एचपी इंक ने 52.9 मिलियन यूनिट की शिपिंग की और 20.4% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। वहीं एचपी बाजार में बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

 

 

Samsung का न्यू ईयर गिफ्ट: सीधे 5500 रुपये सस्ता मिल रहा 32MP सेल्फी कैमरा वाला ताबड़तोड़ फोन

 

ये हैं वो 5 कंपनी जिन्होंने बेचें सबसे ज्यादा लैपटॉप और डेस्कटॉप 

1. Lenevo

2. HP Inc

3. Dell 

4. Apple

5. Asus 


लैपटॉप और डेस्कटॉप के सेगमेंट में टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में Dell, Apple और Asus हैं। डेल टेक्नोलॉजीज की शिपमेंट 19.6% गिरकर 40 मिलियन यूनिट हो गई और इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 15.4% रह गई। आईडीसी के अनुसार, डेल को काफी नुकसान हुआ। Apple ने 2023 में 21.7 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की, जो पिछले साल 27.9 मिलियन से कम है, जबकि Asus की शिपमेंट 20.5 मिलियन से घटकर 16.8 मिलियन रह गई। 

 

भारत में पहली बार बिकेगा Vivo का ये फोन, चीन में कर चुका रिकॉर्डतोड़ कमाई; मिल रही 8000 की छूट

[ad_2]

Source link