Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeSportsइन 5 भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट,...

इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट, एक भी नहीं है टीम में शामिल


Image Source : GETTY
Kapil Dev And Anil Kumble

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। वहीं, पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को बनाया गया है। वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ भारत भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद एक नई शुरुआत करना चाहेगा। आइए जानते हैं, इन भारतीय गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। ये सभी पांच क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले चुके हैं। 

1. कपिल देव

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कपिल देव पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 83 रन देकर 89 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

2. अनिल कुंबले 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 76 विकेट अपने नाम किए हैं। अनिल कुंबले ने अपने स्पिन के जादू से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। 

3. श्रीनिवास वेंकटराघवन

श्रीनिवास वेंकटराघवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 95 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

4. भागवत चंद्रशेखर

भागवत चंद्रशेखर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 157 रन देकर 7 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

5. बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 62 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 82 रन देकर 5 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments