Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetइन Broadband यूजर्स के लिए खुशखबरी, FREE में बढ़ जाएगी आपकी इंटरनेट...

इन Broadband यूजर्स के लिए खुशखबरी, FREE में बढ़ जाएगी आपकी इंटरनेट स्पीड


ऐप पर पढ़ें

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, ACT फाइबरनेट अपने मौजूदा ग्राहकों को फ्री में स्पीड अपग्रेड करने का मौका दे रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि सभी 2.2 मिलियन मौजूदा ग्राहकों को फ्री स्पीड अपग्रेड मिलेगा। ऐसे में अगर अब आप स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो ये ब्रॉडबैड प्लान आपके लिए बेस्ट रहगा। एसीटी फाइबर के सभी ग्राहक इस स्पीड अपग्रेड का फायदा उठा सकते हैं। ये स्पीड अपग्रेड आज से उपलब्ध होंगे और 31 अगस्त तक जारी रहेंगे।

 

ACT Fibernet स्पीड अपग्रेड

> 100 एमबीपीएस से कम स्पीड वाले ग्राहकों को 100 एमबीपीएस में अपग्रेड किया जाएगा।

> 100 से 300 एमबीपीएस के बीच स्पीड वाले ग्राहकों को 300 एमबीपीएस में अपग्रेड किया जाएगा।

> 300 से 500 एमबीपीएस के बीच स्पीड वाले ग्राहकों को 500 एमबीपीएस में अपग्रेड किया जाएगा।

 

बधाई हो! सस्ते हुए Vivo के दो बजट स्मार्टफोन्स, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस

 

ग्राहक स्पीड अपग्रेड का कैसे फायदा करें

एसीटी फाइबरनेट ग्राहक एसीटी फाइबरनेट ऐप में अपग्रेड बैनर पर टैप करके 15 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को अपग्रेड कर सकते हैं। यदि आपने पहले से नहीं किया है, तो आपको साइन इन करना होगा और ऐप डाउनलोड करना होगा।

 

Amazon-Flipkart नहीं: यहां ₹10,000 तक सस्ते मिल रहे iPhone, Vivo, Oppo, Redmi फोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments