पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने अल कादिल ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाईकोर्ट में रेंजर्स की मदद से की गई। इस दौरान हाईकोर्ट के अंदर तोड़फोड़ भी की गई, जिसमें कई लोगों को चोट आई है। इमरान खान का मेडिकल कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।