Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsइलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती में एक पद पर 28 दावेदार, 342 में...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती में एक पद पर 28 दावेदार, 342 में से असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं 147 पद


ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विज्ञापन 2023 के तहत होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शिक्षकों के (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर) 342 सीटों के सापेक्ष तकरीबन साढ़े नौ हजार ने आवेदन किया है। यानी एक सीट के लिए 28 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। शिक्षक के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी है। फिर इंटरव्यू होंगे। इससे उम्मीद है कि विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में 342 और शिक्षक मिल जाएंगे। इससे पहले विज्ञापन 2021 के तहत 320 शिक्षकों का चयन हो चुका है।

विदित हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए बीते 12 दिसंबर 2023 से दो जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पदों को शामिल है।

इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को शामिल किया गया है। विज्ञापन 2021 के तहत अलग-अलग विभागों में 320 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शिक्षक भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 257, एसोसिएट प्रोफेसर के 52 और और प्रोफेसर के 11 पदों पर नियुक्ति हुई है।

संस्कृत विभाग में प्री पीएचडी कोर्स शुरू

प्रयागराज। इविवि के संस्कृत पालि प्राकृत एवं प्राच्य भाषा विभाग की ओर से शोधार्थियों के लिए प्री पीएचडी कोर्स का शुभारंभ हुआ। शोध छात्रा मोनिका यादव व नेहा बरनवाल ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। प्रो. प्रयागनारायण मिश्र ने शोधकार्य की महत्ता व उपयोगिता को रेखांकित किया। डॉ. निरुपमा त्रिपाठी को शोधोपाधिपूर्व-पाठ्यक्रम की प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments