Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsइलाहाबाद विश्वविद्यालय : 24 घंटे में 1313 अभ्यर्थियों ने UG प्रवेश के...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : 24 घंटे में 1313 अभ्यर्थियों ने UG प्रवेश के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, CUET से होगा दाखिला


ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2023 के माध्यम से दाखिले के लिए 24 घंटे में 1313 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इविवि प्रशासन ने बुधवार शाम से पंजीकरण शुरू किया था। 538 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा कर दिया।

इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8127100768 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी aupravesh2023ug@gmail.com पर भी शिकायत भेज सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक होंगे। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित अर्हता से संबंधित दिशा-निर्देश इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिंदी में अनारक्षित का कटऑफ 175

हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में क्रेट 2022 के तहत 73 सीटों पर प्रवेश के लिए कटऑफ जारी हुआ है। अनारक्षित वर्ग में 30 सीटों के लिए 175 से 199 अंक, ओबीसी 20 सीट के लिए 166 से 174, एससी की 11 सीट पर 157 से 174, एसटी पांच सीट 138 से 154, ईडब्ल्यूएस सात सीट 171 से 174, दिव्यांग की चार सीट पर 147 से 174 तक अंक पाने वालों को 31 जुलाई तक शोध प्रस्ताव जमा करने को कहा गया है।

सभी 43 विषयों के क्रेट के परिणाम भेजे

प्रयागराज। इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ ने सभी विभागों को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2022 के परिणाम भेज दिए हैं। कुछ विभागों ने कटऑफ अंक जारी करते हुए क्रेट लेवल-2 की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दस जुलाई को विश्वविद्यालय खुलने के पहले दिन प्रवेश प्रकोष्ठ ने 26 विषयों के परिणाम विभागों को भेज दिए थे। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में क्रेट-2022 के तहत 43 विषयों में पीएचडी की 734 सीटों पर प्रवेश होना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments