ऐप पर पढ़ें
Allahabad University: बीएससी बायो की बात करें तो 60211 ने इविवि का विकल्प भरा हैं। इसमें 32679 छात्राएं हैं। इविवि में12 जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 20146 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर चुके हैं, जबकि पंजीकरण 29243 ने किया है। विवि की ओर से जारी ब्रोशर के अनुसार बीएएलएलबी में 450 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए देशभर से बीएएलएलबी में 36253 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए इविवि का विकल्प चुना है। बात करें तो एक सीट के सापेक्ष 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दावेदारी की है। बीएएलएलबी के लिए इविवि और सीएमपी में 150-150 सीटों पर प्रवेश होगा। वहीं, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 75-75 सीटें तय की गई हैं।
दो पाठ्यक्रमों में शून्य रहे आवेदन
इविवि के दो पाठ्यक्रमों में आवेदकों की संख्या शून्य है। इसमें फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट एवं इनवायरमेंटल स्टडीज, फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बीबीए एंड एमबीए) में एक भी आवेदन नहीं आए
किस पाठ्यक्रम में कितने आवेदन
पाठ्यक्रम – आवेदनों की संख्या
बीएएलएलबी- 36253
बीकॉम- 50054
बीएससी बायो- 60211
बीएससी गणित- 70773
बीए – 66947
बीपीए- 2306
बीएफए- 6109
पांच वर्षीय बीएससी- एमएससी होम साइंस- 7424
पाठ्यक्रम – आवेदनों की संख्या
बीसीए- 9255
पांच वर्षीय बीसीए- एमएसीए डाटा सांइस- 8729
बीवोक साफ्टवेयर डेबलपमेंट- 6589
बीवोक मीडिया प्रोडेक्शन – 2679
बीए मीडिया स्टडीज ——— 3884
पांच वर्षीय फूड टेक्नोलॉजी- 4512
बीवोक फूड प्रोसेसिंग – 3488
बीए फैशन डिजाइनिंग – 4737