Home Life Style इससे सस्ता नहीं… सिर्फ 11,500 रुपए में मिलेगा पलंग और साथ में 6 सेट फर्नीचर

इससे सस्ता नहीं… सिर्फ 11,500 रुपए में मिलेगा पलंग और साथ में 6 सेट फर्नीचर

0
इससे सस्ता नहीं… सिर्फ 11,500 रुपए में मिलेगा पलंग और साथ में 6 सेट फर्नीचर

[ad_1]

अमित कुमार/समस्तीपुर. आप भी फर्नीचर के शौकीन हैं और कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं. समस्तीपुर जिला के हाजीपुर-बछवारा मुख्य मार्ग बिनगामा चौक पर नया डिजाइन और शानदार दाम पर कई फर्नीचर मिलते हैं. इसमें पलंग, स्नान करने वाला चौकी, दो पीड़हा, दो कुर्सी, एक टेबल का सेट उपलब्ध है. इसके लिए कीमत भी काफी कम है. यानी कुल 6 सामान के सेट लिए मात्र 11500 रुपये देने होंगे. तो अगर आपको भी सस्ते में अच्छा फर्नीचर चाहिए तो यहां आ सकते हैं.

दुकानदार राजू बताते हैं कि हमारे यहां बहुत सस्ते दर पर आपको 6 सेट का फर्नीचर मिलेगा. इसके लिए ग्राहक को मात्र 11500 रुपये देना होगा. ग्राहक पलंग सहित 6 सामान खरीद सकते हैं. यहां तक की बेटी की शादी में देने के लिए भी यहां से फर्नीचर की खरीदारी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह दुकान पिछले 3 साल से लगातार बिंदगामा चौक के समीप ही है. बिंदगामा चौक स्थित राजू भाई की फर्नीचर दुकान में पलंग सहित 6 सेट फर्नीचर सामान की शुरुआती कीमत 11500 है. लोग जिस क्वालिटी का समान खोजेंगे, वैसा सामान इनके यहां उपलब्ध है.

VTR के जंगल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, आप को नहीं मिल रहा ठिकाना, तो यहां करें संपर्क, हट और ट्री हाउस उपलब्ध

कीमत कम पर क्वालिटी शानदार

दुकानदार राजू कुमार बताते हैं कि हमारे यहां अक्सर गरीब परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर लोग आते हैं. जिनका बजट काफी कम होता है. उन्होंने कहा कि हम लोग कीमत भले कम रखते हैं, लेकिन क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते है. वह बताते हैं कि पलंग की पट्टी आम की लकड़ी से बनती है. कुछ ऐसे भी सामान उनके यहां उपलब्ध हैं जो की जंगली लकड़ी से बनते हैं. उन्होंने कहा कि हम मजबूत और टिकाऊ लकड़ियों का इस्तेमाल कर पलंग, टेबल अलमीरा आदि बनवाते हैं. यहां से कम दाम में अच्छे से अच्छा फर्नीचर खरीद सकते हैं. यहां अच्छी क्वालिटी की लकड़ियों का फर्नीचर बनाया जाता है. यहां 11500 से शुरुआत है और ₹70 हजार प्रति सेट तक का समान उपलब्ध है. ग्राहक जैसा पैसा लगाएंगे वैसे सामान खरीदेंगे. यहां पर आपको वह सब फर्नीचर मिल जाएगा.

Tags: Bihar News, Lifestyle, Local18, Samastipur news

[ad_2]

Source link