How to get thick eyebrows
घनी और काली आईब्रोज़ हर लड़की की चाहत होती है लेकिन अब हर लड़की की आईब्रोज़ तो घनी नहीं होती है ऐसे में वे अक्सर इस चीज़ की शिकायत करती हैं। दरअसल, पतले आईब्रोज़ के शेप दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं और चेहरा भी उतना निखार कर नहीं आता है। इसलिए लड़कियां मोटे और घने आईब्रोज़ के लिए कई तरीके आज़माती हैं जैसे- काजला से काला करना लेकिन ये सब उपाय टेम्परेरी होता है। ऐसे में अगर आप भी घनी और काली आईब्रोज़ चाहती हैं तो आप ये घरलू नुस्खें आज़माएं। इससे कुछ ही दिनों में आपकी आईब्रोज़ घनी और काली हो जाएगी।
आईब्रोज़ मास्क सामग्री
अखरोट, रोज़मेरी ऑयल, पेटोलियम जेली, विटामिन ई ऑयल, कैस्टर ऑयल
आईब्रोज़ मास्क कैसे बनाएं?
आईब्रोज़ मास्क बनाने के लिए सबसे पहले अखरोट को जलाएं और उसे पूरा