[ad_1]
पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाला स्टॉक BF Investment के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2023, गुरुवार को 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद 413 रुपये के लेवल पर आ गए। गिरावट की बड़ी वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर मानी जा रही है।
बीते दिनों खबर आई थी कि BF Investment कंपनी की डिलिस्टिंग संभव है। इस खबर ने शेयरों को पंख दे दिया। आज गिरावट के बाद भी BF Investment के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 44 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, बुधवार को कंपनी ने बताया कि बोर्ड मीटिंग डिलिस्टिंग के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
54 रुपये इश्यू प्राइस, अब 165 रुपये पहुंचा भाव, 10 दिन में तिगुना रिटर्न
बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जबकि पिछले 6 महीने में BF Investment के स्टॉक की कीमत में 57 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 1 साल पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने के बाद अबतर होल्ड करने वाले निवेशकों की तिजोरी 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न आया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 462.65 रुपये है। और 52 वीक लो 235.70 रुपये है।
[ad_2]
Source link