
[ad_1]
House Flies Terror: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक गांव के लोग अजीब संकट से गुजर हैं. मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज ब्लॉक में रुदवार नामक गांव में मक्खियों के आतंक से पूरे गांव वाले काफी परेशान है. आलम ये है कि जहां भी देखों मक्खियां ही मक्खियां दिखाई देती हैं. घर के कोने से लेकर आंगन और चौबारे से लेकर बाजार में तक, सभी जगह मक्खियां भिनभिनाते हुए दिखायीं पड़ती है. वहीं, बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी खराब हो जाती हैं. अब स्थिति ऐसी है कि लोग अपनी बेटी इस गांव में नहीं देना चाहते हैं.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मक्खियां खाने-पीने के सामानों पर बैठ जाती है. जिसके वजह से लोग न ही खा पाते हैं न ही ढंग से सो पाते हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि कोई अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है. वहीं, जानकारी मिली है कि जिनकी शादी भी इस गांव में हुई है, वे यहां रहने को तैयार नहीं हैं. औरतें मायके चली जा रही हैं. मक्खियों का आतंक ऐसा है कि रिश्तेदार गांव में आने से कतराने लगते है.
गांव में इतनी संख्या में मक्खियों कैसे पनपी जब इसके कारण का पता लगाया सभी हैरान रह गए. असली कारण है पॉल्ट्री फार्म. दरअसल, कुछ सालों से इस गांव में धड़ाधड़ पॉल्ट्री फार्म खुले हैं. क्यूंकि इसमें काफी मुनाफा हो रहा था तो इसी के चक्कर में में हर तरफ पोल्ट्री फार्म खुलते ही जा रहे हैं. मुर्गी फार्म में जो मुर्गियां मर जाती हैं उनको जमीन में न गाड़कर खुले में ऐसे ही फेंक दिया जाता है. इसके चलते इलाके में गंदगी का अंबार लग गया और मक्खियां पनपने लगीं.
ये भी पढ़ें- पुलिस वाले की शर्मनाक हरकत! प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर डाला पानी, Video वायरल
शुरू शुरू में पॉल्ट्री फार्म वालों ने दवा छिड़का जिसके वजह से मक्खियां बहुत कम दिखायीं देती थीं. लेकिन अब दवा का छिड़काव काफी कम हो गया है जिसके वजह से मक्खियों की संख्या काफी बढ़ गयी है.
.
Tags: Unnao News, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 18:32 IST
[ad_2]
Source link