हाइलाइट्स
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है अंजीर
अंजीर के नियमित सेवन से हार्ट हेल्दी रहता है
Benefits Of Figs: स्वस्थ शरीर के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इसके लिए तरह-तरह के फल, हरी सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया जाता है. इसी तरह अंजीर भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. अंजीर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के विटामिन्स और पोषक तत्व पाए जाते हैं. अंजीर में कैल्शियम पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन बी, फाइबर और आयरन जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
अंजीर पेट की के समस्याओं में फायदेमंद है. इसके नियमित सेवन से शरीर हेल्दी रहता है. अंजीर का सेवन ड्राई और पानी मे भिगोकर भी किया जा सकता है. अंजीर हार्ट से लेकर हड्डियों तक के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए आज हम अंजीर के फायदे बताते हैं.
1.कब्ज से मुक्ति दिलाए: वेब एमडी में छपी एक खबर के मुताबिक अंजीर का सेवन पेट के लिए बहुत लाभदायक होता है. अंजीर के नियमित सेवन से कब्ज से छुटकारा मिलता है और पेट अच्छे से साफ होता है. अंजीर को भिगोकर खाने से यह कब्ज के लिए और फायदेमंद हो जाता है. इसके बेहतर परिणाम के लिए अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह इसका सेवन करें. इससे पाचन तंत्र भी दुरुस्त होता है.
ये भी पढ़ें– सेहत के लिए रामबाण है एलोवेरा जूस, पेट की कई बीमारियों को करे झट से दूर, 5 फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप
2.हार्ट के लिए फायदेमंद: अंजीर के नियमित सेवन से हार्ट मकबूत होता है. यहां हार्ट संबंधी बीमारियों को कम करता है. अंजीर का रोजाना सेवन हार्ट डिजीज होने के जोखिम को कम करता है.
3.हड्डियों को मजबूत करे: अंजीर में कैल्शियम को भरपूर मात्रा होती है. कैल्शियम हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंजीर के नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं.
ये भी पढ़ें– शरीर में जमे कोलेस्ट्रॉल को झट से बाहर निकालेगा पत्तागोभी जूस, बालों को करे मजबूत, 5 फायदे देख दंग रह जाएंगे
4.विषाक्त पादार्थों को शरीर से बाहर करे: अंजीर का सेवन पेट के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके नियमित सेवन से विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकाल दिए जाते हैं. अंजीर पेशाब संबंधी समस्याओं को दूर करने में बेहद लाभकारी है. आप भी बेहतर पाचन और हेल्दी रहने के लिए नियमित अंजीर का सेवन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 16:18 IST