Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeHealthइस जूते-चप्पल से ठीक होंगे डायबिटिक मरीजों के पैरों के घाव! कीमत...

इस जूते-चप्पल से ठीक होंगे डायबिटिक मरीजों के पैरों के घाव! कीमत भी बेहद कम


अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: शुगर मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. सर्दियां आते ही शुगर मरीजों की एड़ियां फटने लगती हैं और एड़ियों में जब घाव हो जाते हैं तो उनको सही होने में काफी समय लगता है और वह काफी दर्द से गुजरते हैं. लेकिन अब इस समस्या से उनको निजात मिल सकेगा क्योंकि उनके लिए खास जूते-चप्पल कानपुर के मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराए जाएंगे जो बेहद कम रेट में उनको मिल सकेंगे. इन खास जूते और सैंडल को अयोध्या के लेप्रोसी सेंटर से मंगाया जाएगा, जो बेहद कम रेट में इनको उपलब्ध कराएगा.

कानपुर के जीएसवीएम पीजीआई में डायबीटिक फुट केयर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. जिसमें डायबिटिक मरीज के पैरों की देखभाल करने के लिए विशेषज्ञ काम कर रहे हैं. अब डायबिटिक रोगियों के पैरों को घाव से बचाने के लिए विशेष प्रकार के जूते, चप्पल मांगे जाएंगे. इससे घाव जल्दी ठीक होंगे और नए घाव भी नहीं होंगे. इंडोक्रोनोलॉजी विभाग के डॉक्टर शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि शुगर रोगियों के पैरों में प्रेशर पढ़ने की वजह से अल्सर हो जाता है. ऐसे में घाव कई दिनों तक ठीक नहीं होते हैं. वही यह खास डायबिटिक जूते प्रेशर का फैलाव कर देंगे. जिसकी वजह से पैरों में अल्सर नहीं होगा और उनके पैरों में घाव की समस्या भी नहीं होगी.

महंगे आते हैं डायबीटिक फुटवियर
बाजार में विभिन्न कंपनियों के डायबीटिक फुटवियर उपलब्ध होते हैं लेकिन इनकी कीमत बहुत अधिक रहती है ₹3000 से शुरुआती कीमत के डायबीटिक फुटवियर बाजार में मिल जाते हैं और उनकी कीमत कई हजारों तक जाती है जो आम आदमी की पहुंच से काफी बाहर है. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज द्वारा बेहद कम रेट में फुटवियर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई है. जिसके लिए अयोध्या के लैप्रोसी सेंटर से बातचीत की जा रही है. जहां पर 500 रुपये की कीमत में फुटवियर उपलब्ध कराए जाएंगे.

फुटकेअर क्लिनिक की हुई है शुरुआत
डॉ शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि अयोध्या के सेंटर से मेडिकल कॉलेज की बातचीत हो रही है दोनों के बीच जल्द ही करार होगा और शुगर मरीजों को यह डायबीटिक फुटवियर उपलब्ध कराई जाएगी. इन फुटवियर से उनको पैरों के घावों में काफी राहत मिलेगी और नए घाव भी नहीं होंगे. क्योंकि डायबिटिक मरीजों के पैरों में अल्सर ठीक ना होने से गैंगरीन तक की समस्या बन जाती है. जिसे बाद में पैरों को काटने तक की नौबत आ जाती है.

Tags: Diabetes, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments