Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHealthइस थेरेपी को अपनाओगे तो भूल जाओगे दवाई, इंजेक्शन और ऑपरेशन, निशुल्क...

इस थेरेपी को अपनाओगे तो भूल जाओगे दवाई, इंजेक्शन और ऑपरेशन, निशुल्क होता है बीमारियों का इलाज


 राहुल मनोहर/ सीकर.जिले में एक महिला लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है. लोग वर्षों से चली आ रही बीमारियों से परेशानी झेल रहे हैं.इतना ही नहीं दवाइयां, इंजेक्शन औरआपरेशन कराकर थक चुके हैं, लेकिन इस महिला द्वारा इन बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है. यह महिला वेव थैरेपी के जरिए सालो पुराने जोड़ों के दर्द और अनेक बीमारियों को आसानी से ठीक करने में माहिर है.

सीकर जिले के दांता कस्बे की रहने वाली सलमा पठान ने वेव थैरेपी में महारथ हासिल की है. वह वेव थैरेपी की अपनी कला से सैकड़ों महिलाओं और वृद्धपुरुषों का इलाज कर चुकी है. सलमा पठान का कहना है कि जयपुर व सीकर जैसे बड़े शहरों में काम करती थी लेकिन उसने देखा कि कस्बे में बहुत से लोगों को ऐसे अनेकों बीमारियों ने घेर रखा है, जिससे वेव थैरेपी से आसानी से ठीक किया जा सकता है तो वह काम छोड़कर अपने घर आ गई और वेब थैरेपी केंद्र की शुरुआत की.

सलमा अब 2 साल से यह थैरेपी सेंटर चल रही है. रोजाना महिलाएं व पुरुष वेव थैरेपी लेने के लिए आते हैं. इस थैरेपी के जरिए पुराने से पुराना जोड़ों का इलाज हड्डियों का इलाज औरअनेकों बीमारियों का इलाज बिना किसी दवाई, इंजेक्शन व ऑपरेशन से किया जाता है. सलमा पठान का कहना है कि वेव थैरेपी एक मशीनी प्रक्रिया है जो वाइब्रेशन से बीमारी को पड़कर उसे ठीक करने का काम करती है.

क्या है वेब थैरेपी
वेव थैरेपी में मशीनीय उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. इस थैरेपी में कभी कभी जड़ी-बूटियों का उपयोग भी किया जाता है. इस थैरेपी में समस्या से जुड़े प्रभावित स्थान पर दबाव बनाते हुए इसे रखते हैं. मशीन के वाइब्रेशन से रोमछिद्रों व प्रभावित भाग में तकनीकी तरीके से वाइब्रेट किया जाता है. निकलने वाली ऊर्जा से प्रभावित अंग व बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है. यह एक प्रकार की योग प्रक्रिया है जिसमें प्रभावित अंग को धीरे-धीरे ठीक किया जाता है.

Tags: Health News, Hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments