Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeWorldइस दिन आसमान में दिखेगा दुर्लभ 'रिंग ऑफ फायर', होगा हैरान कर...

इस दिन आसमान में दिखेगा दुर्लभ ‘रिंग ऑफ फायर’, होगा हैरान कर देने वाला नजारा


Image Source : SCITECH
Ring of Fire

अगर आपका इंटरेस्ट आकाश में होने वाली घटनाओं, तारे, ग्रह आदि के बारे में जानने में है तो हो जाएं तैयार क्योंकि आसमान में जल्द ही एक अदभुत नजारा देखने को मिलने वाला है। 14 अक्टूबर को अपना ध्यान आसमान की ओर ही रखिएगा क्योंकि आप इस दिन एक यादगार लम्हे के साक्षी बनेंगे। बता दें कि 14 अक्टूबर को आसमान में एक सोलर एक्लिप्स (solar eclipse) देखने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने दी है। नासा ने इस बात का दावा किया है कि साल 2012 के बाद आपको ऐसा सोलर एक्लिप्स देखने को मिलेगा।

आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, इस दिन चंद्रमा सूर्य के सामने होगा, जिससे सूर्य का अधिकांश भाग छिप जाएगा और आसमान में एक शानदार रिंग के जैसा दुर्लभ नजारा दिखाई देगा। ये नजारा आपको संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और दक्षिण व मध्य अमेरिका के कई देशों में, पश्चिमी गोलार्ध में दिखाई देने वाली है। नासा में हेलियोफिजिक्स डिवीजन के कार्यवाहक निदेशक पेग लूस ने कहा, ये चमकदार खगोलीय घटना लाखों लोगों को “फायर एक्लिप्स की एक खूबसूरत रिंग को देखने का मौका देगी, जो सभी को रोमांचित करेगी।

क्या होता है एनुअल सोलर एक्लिप्स

नासा के मुताबिक, एनुअल सोलर एक्लिप्स (सूर्य ग्रहण) विशेष रूप से, तब होता है जब चांद पृथ्वी से अपने सबसे दूरी के प्वाइंट पर सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है। इस दौरान चांद सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता, जिस कारण आसमान में सूर्य के प्रकाश का एक पतला घेरा या ‘रिंग ऑफ फायर’ बन जाता है। इस बीच, ये पल बेहद खूबसूरत दिखता है। लेकिन, ध्यान दें कि इसे नग्न आखों से नहीं देखना है। इससे आपकी आखों को नुकसान पहुंच सकता है। 

ये भी पढ़ें:

भारत-अमेरिका स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज, कहाट्रूडो ने बिना ठोस सुबूत लगाए आरोप

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments