Home Life Style इस दिन सूर्यदेवता राशि बदल, धनु राशि में करेंगे प्रवेश, राशियों में होगा बदलाव

इस दिन सूर्यदेवता राशि बदल, धनु राशि में करेंगे प्रवेश, राशियों में होगा बदलाव

0
इस दिन सूर्यदेवता राशि बदल, धनु राशि में करेंगे प्रवेश, राशियों में होगा बदलाव

[ad_1]

निशा राठौड़/उदयपूर. ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध और गुरुवार को अस्त होने जा रहे हैं. इसके बाद 16 दिसंबर को सूर्य भी अपनी राशि बदल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही मल मास प्रारंभ हो जाएगा. आगामी 14 जनवरी यानी 30 दिन तक समस्त मांगलिक काम प्रतिबंधित रहेंगे.

उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा शर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के ज्योतिष शास्त्र विभाग की विभाध्यक्ष डॉ. अलकनंदा शर्मा ने बताया कि दिसंबर और जनवरी माह हमेशा ही महत्वपूर्ण रहते हैं. क्योंकि दिसंबर साल का आखिरी माह और जनवरी से साल की शुरुआत होती है. बुध और मंगल दोनों ही ग्रह 16 जनवरी को उदित होंगे. मंगल ग्रहों का सेनापति है और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उदित होगा. इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय होंगे.

इस शुभ दिन कर सकते हैं जरूरी काम
डॉक्टर शर्मा का कहना है कि 16 दिसंबर को दोपहर 3:58 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा और 14 जनवरी को मकर राशि में आएगा. इस बीच का समय मल मास रहेगा. इस माह में मांगलिक काम करना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन कोई अत्यावश्यक काम हो तो होरा चक्र, चौघड़िया, शुभ दिन और तिथि के आधार पर किया जा सकता है. ज्योतिष पंचांग के अनुसार आगामी 27 दिसंबर को मंगल भी अस्त हो जाएंगे. यानी दिसंबर माह में दो ग्रह अलग-अलग समय पर अस्त होने, सूर्य का धनु राशि में प्रवेश और गुरु व शुक्र का उदित होने से राशि में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Tags: Horoscope, Local18, Rajasthan news, Udaipur news

[ad_2]

Source link