Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleइस दिन से सीधी चाल चलेंगे शनिदेव, कई राशियों की बदलेगी किस्मत,...

इस दिन से सीधी चाल चलेंगे शनिदेव, कई राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें अपना हाल


उधव कृष्ण/पटना. न्याय के देवता व कर्म फलदाता शनिदेव 2.5 साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिषाचार्य रामरतन भारद्वाज बताते हैं कि शनि को एक राशिचक्र पूरा करने में तकरीबन 30 साल का वक्त लगता है. इस बार शनि ने जनवरी 2023 को कुंभ राशि में गोचर किया था और अपनी स्वराशि में वे मार्च 2025 तक रहेंगे. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में संचरण कर रहे हैं और आने वाले 04 नवंबर को वे मार्गी हो जाएंगे. शनि की मार्गी चाल का सभी 12 राशियों पर बराबर प्रभाव पड़ेगा.

परेशानियों और तनाव से मिलेगी राहत
ज्योतिषाचार्य रामरतन भारद्वाज की माने तो कुंभ राशि में शनि देव 29 मार्च 2025 तक रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में 23 फरवरी 2028 तक रहेंगे. इससे जिन राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें राहत मिलेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक पर शनि के बुरे प्रभाव हों, गोचर में शनि खराब हो या जन्म कुंडली शनि ग्रह का दशा और महादशा चल रहा हो, उन जातकों को वृद्धजनों, रोगियों और जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए, इससे शनि के कुप्रभाव से वे बच जाते हैं.

जानिए 12 राशियों का कैसा रहेगा हाल
1. मेष: नए कार्य के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के आसार हैं. कर्म पथ पर             ईमानदारी से चलने से बहुत जल्द मंजिल की प्राप्ति होगी.
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि की सीधी चाल बहुत ही लाभकारी होने वाली है.
3. मिथुन: 04 नवंबर के बाद से स्वास्थ्य में सुधार होगा, इसके साथ ही व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ   मिलेगा.
4. कर्क: पारिवारिक सुख समृद्धि बढ़ेगी, अच्छा फल प्राप्त होगा.
5. सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. आय के नए     स्त्रोत बनने वाले हैं, आर्थिक लाभ का योग भी बन रहा है.
6. कन्या: रुके कार्यों में सफलता मिलेगी, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
7. तुला: सभी लंबित कार्य पूरे होंगे, यात्रा का विशेष योग बन रहा है.
8. वश्चिक: विवादों से बचना लाभकारी होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. खर्च बढ़ेंगे.
9. धनु: धन लाभ होगा, तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं.
10. मकर: राजकीय पक्ष मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होंगे.
11. कुंभ: संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. अचानक आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. इसके अलावा   कुंभ राशि वालों के लिए शनि की मार्गी या सीधी चाल शुभ परिणाम प्रदान करेगी.
12. मीन: घर में मांगलिक कार्य होंगे, गृहणियां प्रसन्न होंगी.

इन राशि के जातकों को होगा विशेष लाभ
ज्योतिषाचार्य राम रतन भारद्वाज ने यह भी बताया कि मार्गी शनि का शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या पीड़ित राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि वक्री अवस्था में ज्यादा कष्टकारी होते हैं. ऐसे में शनि के मार्गी होने से शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित राशि वालों मीन, मकर व कुंभ को राहत मिलेगी. इसी तरह ढैय्या से पीड़ित राशियां कर्क व वृश्चिक हैं, इन राशि के जातकों को भी शनि शुभ फल प्रदान करेंगे.

नोट:-  ये बातें ज्योतिषी के द्वारा कहीं गई हैं. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Bihar News, Horoscope, Local18, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments