[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रोशनी का त्योहार बस आने ही वाला है। देश के सारे शहर और गांव इस दिवाली रोशनी से जगमगाएंगे और इस खास मौके पर यादगार तस्वीरें भी क्लिक की जाएंगी। जलते दिए के क्लोजअप से लेकर अपने घर में बनी रंगोली और पोर्ट्रेट शॉट्स तक कई बार अकेले फोन का कैमरा काफी नहीं होता। हम आपके लिए 5 ऐसे ऐक्सेसरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके साथ फोटोग्राफी अनुभव बेहतर हो जाएगा।
कैमरा लेंस
अगर आपके पास DSLR या मिररलेस कैमरा हो, जिसमें इंटरचेन्जेबल लेंस हों, तो लेंस का चयन बेहद अहम हो जाता है। दो लेंस लेकर चलना समझदारी भरा कदम है। एक वर्सेटाइल, चौड़े अपरचर वाला ऑल-पर्पज लेंस, दिए की टिमटिमाहट और आतिशबाजी की झिलमिलाहट कैद कर सकता है। आकर्षक क्लोज-अप और बोके-फिल्ड पोर्टेट के लिए फास्ट प्राइम लेंस काम आएगा। आप फोन से भी चुनिंदा एक्सटर्नल लेंस अटैच कर सकते हैं।
Diwali Sale की टॉप-5 स्मार्टफोन डील्स, महंगे 5G फोन अब आपके बजट में
कैमरा स्टोरेज
जितना जरूरी स्वयं कैमरा और उसका लेंस है उतनी ही अहम है स्टोरेज भी। हालांकि उपयुक्त स्टोरेज चुनना भी पेंचीदा काम हो सकता है। फोटोग्राफर्स के लिए डिजाइन किया गया हाई कैपिसिटी SD कार्ड बेहद अहम है। उदाहरण के लिए आप SanDisk Extreme Pro जैसे कार्ड्स ले सकते हैं, जो 200Mbps तक ट्रांसफर स्पीड देता है। फोन में भी स्टोरेज खाली रहना बेहद जरूरी है।
पावर बैकअप या बैटरी
तय करें कि आप अचानक पावर खत्म होने की स्थिति के लिए तैयार हैं, खासकर तब जब आप त्योहार की शूटिंग कर रहे हों। गौरतलब है कि लिथियम-आयन बैटरियां 95Wh, 130Wh, 160Wh व 190Wh क्षमताओं में आती हैं। आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सही पावर बैकअप का चुनाव कर सकते हैं।
OnePlus ने फोड़ा दिवाली बम, 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 12 हजार रुपये सस्ता
तेज पोर्टेबल स्टोरेज
फटाफट फोटोज और वीडियोज शेयर करने या उनका बैकअप लेने के लिए आपके पास पोर्टेबल स्टोरेज का विकल्प भी जरूरी है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए SanDisk Professional PRO-G40 जैसे SSD चुने जा सकते हैं। इसके अलावा आप पेन ड्राइव का चुनाव भी कर सकते हैं।
ट्राइपॉड और लाइट्स
ऐसा कैमरा ट्राइपॉड इस्तेमाल करें जो मजबूत हो, कॉम्पैक्ट हो और हल्का हो ताकि आप एक परफैक्ट फोटो क्लिक के लिए पोज किया जा सके। ट्राइपॉड के साथ टाइम लैप्स वीडियोज भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। साथ ही फोटोग्राफी में अच्छी लाइटिंग बहुत जरूरी है। आप एक्सटर्नल फ्लैश या रिंग लाइट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link