
[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर.दशहरा के बाद दीवाली और छठ पूजा का त्यौहार बड़े धूम धाम सें मनाया जाता है. दुर्गा पूजा खत्म होते ही लोग दीवाली की तैयारी में जुट जाते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल दीपावली के दिन कई राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिससे कई राशि के जातकों के ऊपर सकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. वहीं दीपवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जातीहै. जिससे घर में कीआर्थिक हालत ठीक रहती है.तोआइयेदेवघर के ज्योतिषाचार्य सें जानते है किदीपवाली के दिन कौन साराजयोग बन रहा है और किन राशियों परसकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने से कहा कि इस साल दीपावली 12 नवंबर को मनाया जाएगा.दीपवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करने सें घर मे दरिद्रता दूर होती है और घरों मे माता लक्ष्मी का आगमन होता है. वहीं इस साल 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है की दीपावली के दिन कई राजयोग बन रहा है. तुला राशि के ऊपर बुधआदित्य राजयोग बन रहा है.इसके साथ हीं शशराजयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण इस दिन होने जा रहा है. ये अदभुत संयोग 500 सालो बाद दीपावली के दिन बनने जा रहा है. जिसके कारण तीन राशियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. इनमें मेष, मिथुन और मकर राशि शामिल है.
राशियों पर ये होगा असर
मेष राशिः इस राशि वालोंका समय को ख़राब चल रहा था वो इस दिन सें अच्छा हो जाएगा.दीपावली के दिन इन तीन राजयोग पड़ने के कारण मेष राशि जातक के ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. व्यापार मे जो मंदी छायी हुई है उसमे सुधार आएगा. अगर आप व्यापार को बढ़ाने की सोच रहे है तोह दीपावली का दिन सबसे शुभ दिन रहने वाला है.खर्च सें ज्यादा आय होंगे. आय के नए नए स्रोत बढ़ेंगे.सेहत भी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशिः इस राशिवाले परदीपावली के दिन कई राजयोग बनने के कारण तीन राशि के ऊपर सकरात्मक असर पड़ने वाला है. माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. अगर आप नया वाहन खरीदना चाहते है तोह दीपवाली का दिन समय बिल्कुल अनुकूल है. इसके साथ हीं जमीन, फ्लैट आदि खरीदना चाहते है तोह दीपावली के दिन ले लाभ पहुंचेगा.इसके साथ हीं धार्मिक एवम मांगलिक कार्यों मे शामिल होने का मौका मिलेगा.नौकरीपेशा लोगों के लिये प्रमोशन के नए योग बन रहे है.
मकर राशिः इस राशि के जातकों केलिए दीपावली का दिन सबसे शुभ रहने वाला है. मकर राशि जातक वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग है. करियर कारोबार में वृद्धि होगी.जीवनसाथी के साथ संबंध भी मधुर होंगे.मकर राशि जातक का जो भी कार्य रुका हुआ है वो पूर्ण होंगे.माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मकर राशि जातक के ऊपर बरसेगी सारे कार्य मे सफलता हासिल होगी.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 18:00 IST
[ad_2]
Source link