[ad_1]
विकाश पाण्डेय/सतना. दीपावली नजदीक है, इससे ठीक पहले धनतेरस का त्यौहार है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाला धनतेरस का यह त्यौहार बेहद ही शुभ होता है. इसी दिन देवताओं के वैद्य कहे जाने वाले भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन में अमृत कलश लेकर बाहर निकले थे. इसलिए इस दिन जो भी व्यक्ति सोना, चांदी, हीरा, रत्न, विभिन्न धातु के बर्तन , कपड़े, वाहन और जमीन सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी करता है. उसके ऊपर पूरे साल माता लक्ष्मी और धनकुबेर की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
सतना के ज्योतिषाचार्य सचिन पंडित ने बताया कि कई लोग अपनी समस्या अनुसार या किसी सामान्य व्यक्ति के सुझाव से रत्नों की खरीददारी करते हैं और धारण कर लेते हैं, लेकिन उन्हें उचित लाभ की जगह और ज्यादा नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि रत्नों की खरीदारी कैसे करें? तो रत्नों की खरीददारी ज्योतिषाचार्य के सुझाव या राशि के अनुसार करें ताकि आपको उसके उचित लाभ मिल सकें. आइए बात करते हैं रत्नों की जिनकी संख्या 9 है, किस राशि के जातक को कौन सा रत्न होगा लाभकारी…
वृश्चिक और मेष: इन राशि के जातकों के लिए मूंगा रत्न पहनना शुभ होगा. यह क्रोध कम करने, रक्त संबंधित रोग दूर करने में भी कारगर साबित हो सकता है.
वृषभ और तुला: राशि के जातकों को हीरा धारण करना चाहिए, जिनसे उनके यश प्रतिष्ठा मान सम्मान में वृद्धि होगी. साथ ही सौंदर्य निखार भी आयेगा.
मिथुन और कन्या: राशि जातक को पन्ना पहनना शुभ होगा. लाभ की बात करें तो अपने छोटे भाई बहनों से प्रेम बढ़ेगा, घरेलू कलह दूर होगी.
कर्क और मीन: राशि जातक को मोती धारण करना शुभ होगा. इससे मन में शांति बनी रहेगी.
धनु और मीन: राशि जातक के लिए पुखराज फलदाई होता है. लाभ की बात करें तो गुरु ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सम्मान प्रसिद्धि मिलती है.
कुंभ और मकर: राशि के लिए नीलम धारण करना शुभ माना जाता है. जातक को शीघ्रता से उचाइयों पर पहुंचाने वाला है.
सिंह: राशि जातक को माणिक्य पहनना शुभ माना गया है. शीघ्र ही सरकारी सहायता मिलने की संभावना बनेगी और यश सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
इस धनतेरस इन्हें मिलेगा विशेष लाभ
अब हम बात करें धनतेरस की तो रत्न खरीदी पर वृष, कन्या और कर्क राशि जातक को विशेष फल मिलने वाला है.
.
Tags: Astrology, Dhanteras, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion, Satna news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 15:35 IST
[ad_2]
Source link