Home Life Style इस नेचुरल मॉइश्चराइजिंग फेस पैक को आप भी करें ट्राई, विंटर में त्‍वचा दिखेगी निखरी निखरी, हर कोई करेगा तारीफ़

इस नेचुरल मॉइश्चराइजिंग फेस पैक को आप भी करें ट्राई, विंटर में त्‍वचा दिखेगी निखरी निखरी, हर कोई करेगा तारीफ़

0
इस नेचुरल मॉइश्चराइजिंग फेस पैक को आप भी करें ट्राई, विंटर में त्‍वचा दिखेगी निखरी निखरी, हर कोई करेगा तारीफ़

[ad_1]

हाइलाइट्स

पपीता स्किन को सॉफ्ट, स्‍मूथ और ब्राइट बनाता है.
कच्‍चा दूध स्किन को डीप क्‍लीन करने में मदद करता है.

Face Pack For Winter: विंटर के मौसम में स्किन की समस्‍याएं काफी होती हैं. धूप, धूल, प्रदूषण की वजह से स्किन के पोर्स ब्‍लॉक होने लगते हैं और चेहरे पर ड्राइनेस आने लगती है. इन सारी समस्‍याओं के कारण स्किन पर रिंकल आने लगते हैं, ये बेजान हो जाती हैं और चेहरे की रौनक कहीं गायब होने लगती हैं. ऐसे में विंटर जाते जाते स्किन पूरी तरह से डल और रूखी दिखने लगती हैं. लेकिन अगर आप अपनी स्किन के ग्‍लो को बरकरार रखना चाहते हैं और इन तमाम समस्‍याओं को दूर रखना चाहते हैं तो एक उपाय है जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. यहां हम एक फैस पैक बनाना बता रहे हैं जो आपकी स्किन को विंटर की हर तरह की समस्‍याओं सो बचा सकता है. इसे बनाने के लिए आपको पपीता, शहद, दूध की जरूरत पड़ेगी जो आसानी सा कहीं भी मिल जाएगी.

पपीता, शहद और दूध से बनाएं फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आप एक पपीता लें और इसमें से 1/3 कप कद्दूकस कर लें. अब इसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिला लें. अब इन सभी को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें. आप मिक्‍सी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अब इस पेस्‍ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट के बाद आप चहेरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें. आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बाल नहीं हो रहे हैं लंबे तो आजमाकर देखें ये 3 घरेलू नुस्खेबाल होंगे जड़ से स्ट्रॉन्ग

इसके फायदे
-पपीता में मौजूद विटामिन बी, सी, ई, बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन स्किन को सॉफ्ट, स्‍मूथ और ब्राइट बनाते हैं.
-शहद में बैक्टीरियल गुण और नरिश करने का गुण होता है जो चेहरे के मुहांसों को दूर करता है और स्किन की ड्राइनेस को दूर करता है.

-कच्‍चा दूध स्किन को क्‍लीन करता है, ब्राइट बनाता है, क्लींन करता है, पोर्स साफ करता है और नरिश करता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

[ad_2]

Source link