Home Life Style इस ब्लड ग्रुप वालों को होता है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, आपने खून की जांच कराई क्या?

इस ब्लड ग्रुप वालों को होता है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, आपने खून की जांच कराई क्या?

0
इस ब्लड ग्रुप वालों को होता है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, आपने खून की जांच कराई क्या?

[ad_1]

Blood Group And Heart Attack: बदलती जीवनशैली का हमारे स्वास्थ्य पर बड़ा असर पड़ा है. हार्ट अटैक, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज जैसी कभी कभार सुनी जाने वाली बीमारियां अब तेजी से सामने आ रही हैं. हार्ट अटैक ब्लड के फ्लो के प्रभावित होने से आता है. जब खून का फ्लो धीमा हो जाता है तो स्ट्रोक और अटैक की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. आमतौर पर खून का प्रवाह ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से बाधित होता है लेकिन यह इसका एकमात्र कारण नहीं हो सकता.

मौजूदा समय में हृदय रोग का खतरा तेजी से बढ़ा है. हालांकि लाइफस्टाइल में कुछ परिवर्तन करके दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. स्ट्रेस मैनेजमेंट और चिंता को दूर करके भी हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है. अगर दिल की बीमारियों के बारे में सही जानकारी न हो या फिर बीमारी के लक्षण को ठीक प्रकार से न समझा गया तो यह जानलेवा भी साबित हो जाती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे ब्लड ग्रुप और हार्ट की हेल्थ के बीच गहरा संबंध होता है.

ओनली माय हेल्थ की खबर के अनुसार ब्लड ग्रुप की सही जानकारी के अनुसार हृदय रोग की संभावना को भी पकड़ा जा सकता है. इसे जानने के लिए ABO प्रणाली का उपयोग किया जाता है. इस टेक्नीक में ए और बी एंटीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति के आधार पर रक्त को विभिन्न घटकों में अलग किया जाता है. जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ए, बी, एबी या ओ आधारित होता है, उन्हें एंटीजन के आधार पर बाटा जाता है. इस प्रणाली को 1901 में ऑस्ट्रियाई इम्यूनोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर ने मान्यता दी थी.

लीन प्रोटीन क्या है? सर्दियों में इसके इस्तेमाल से दूर रहेंगी कई बीमारियां, इन फूड्स का करें इस्तेमाल

लाल रक्त कोशिकाओं द्वारा प्रोटीन को अब्जॉर्व करना या फिर उसका बहिस्कार करना ब्लड के सकारात्मक और नकारात्मक विशेताओं को निर्धारित करता है. यदि ब्लड में प्रोटीन मौजूद है तो आप आरएच पॉजिटिव हैं और अगर प्रोटीन नहीं है तो आप आरएच निगेटिव हैं. जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O होता है व सभी लोगों को ब्लड दे सकते हैं और AB ग्रुप वाले सभी से ब्लड ले सकते हैं.

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित 2020 के एक अध्ययन के अनुसार, ब्लड ग्रुप ए और बी वाले लोगों में थ्रोम्बोम्बोलिक विकार होने का अधिक जोखिम बहुत ज्यादा होता है वहीं ब्लड ग्रुप O वालों को हाई ब्लड प्रेशर का खतरा अधिक होता है.

दिल और ब्लड ग्रुप को लेकर हुई स्टडी में यह भी पता चला कि ब्लड ग्रुप A वाले लोगों में हाइपरलिपिडिमिया, एथेरोस्क्लेरोसिस और हार्ट फेल होने की संभावना O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में अधिक थी, जबकि बी ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हार्ट अटैक होने का खतरा अधिक था.

Tags: Blood, Health, Heart attack, Lifestyle

[ad_2]

Source link