Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइस मकर संक्रांति अपने मोबाइल में उड़ाएं पतंग, मजेदार Kite Game लाई...

इस मकर संक्रांति अपने मोबाइल में उड़ाएं पतंग, मजेदार Kite Game लाई यह सोशल मीडिया ऐप


ऐप पर पढ़ें

नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का दौर शुरू होने जा रहा है और देशभर के लोग मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और अन्य त्योहारों की तैयारी में जुट गए हैं। पहली फसल कटने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से त्योहार मनाए जाते हैं। इस मौके पर लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट की ओर से नया Kite Game लॉन्च किया गया है। 

स्नैपचैट ऐप में ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) पर आधारित कई लेंस मिलते हैं और अब नए लेंस के तौर पर Kite Game शामिल किया गया है। स्नैप लेंस क्रिएटर तनिष्का की ओर से तैयार किए गए AR-बेस्ड काइट गेम को Kite Mania नाम दिया गया है। इस तरह यूजर्स बेहद मजेदार ढंग से अपने फोन में ही पतंग उड़ा सकेंगे। गेमिंग के दौरान अपनी पतंग को कटने से बचाना होगा।

वॉट्सऐप पर कब ऑनलाइन आता है आपका दोस्त? मिलेगी पूरी खबर, आसान है ट्रिक

कटने से बचानी होगी अपनी वर्चुअल पतंग 

गेमिंग के दौरान स्नैपचैट यूजर्स मोबाइल स्क्रीन पर वर्चु्अल पतंग उड़ा सकेंगे और उन्हें आसमान में दिख रहीं बॉल्स इकट्ठा करनी होंगी। ऐसा करने के दौरान कैंची और चिड़िया जैसी रुकावटें आपकी पतंग को काटने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिनसे अपनी पतंग बचानी होगी और ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना होगा। यह स्कोर शेयर करने का मौका भी यूजर्स को मिलेगा।

आए मकर संक्रांति थीम वाले कई नए लेंस

नए काइट गेम के अलावा भी स्नैपचैट ऐप में नए त्योहारों से जुड़े कई थीम्ड लेंस दिए गए हैं। ये नए लेंस आजमाने के लिए आपको स्नैपचैट ऐप ओपेन करनी है और त्योहार का नाम लेंस सेक्शन में लिखकर सर्च करना है।  स्नैपचैट कैमरा आइकन पर टैप करने के बाद आपको ‘Kite Mania’ सर्च करना होगा और लेटेस्ट गेम खेलने का विकल्प दिख जाएगा।

Twitter पर कमाल का फीचर, अब अपलोड होंगे 2GB साइज वाले घंटे भर के वीडियोज

रसगुल्ले से लेकर पायसम सब फोन पर 

आप स्नैप लेंस क्रिएटर ईशप्रीत सिंह की ओर से तैयार किए गए स्नैप लेंसेज भी आजमा सकते हैं। इन लेंसेज में लोहड़ी की बोनफायर से लेकर पौष पर्ब मनाने वालों के लिए रसगुल्ले तक शामिल हैं। वहीं, अगर आप तमिलनाडु में रहने वालों में से हैं और पोंगल सेलिब्रेट करते हैं, तो आपको पायसम का बर्तन वर्चुअल ढंग से ऐप में शेयर करने का मौका मिलेगा। इसी तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग पेद्दा पांडुगा सेलिब्रेट कर पाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments