हाइलाइट्स
निर्वाण के सिंगर कोबेन ने 1990 में एक एलबम को दौरान गिटार तोड़ दिया था.
शनिवार को न्यूयॉर्क में हार्ड रॉक कैफे में नीलामी में यह गिटार बेचा गया.
रॉक स्टार कर्ट कोबेन द्वारा तो़ड़ा गया गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका है.
नई दिल्ली. कलाकार जिस सामान का इस्तेमाल करते हैं वो उऩके फैंस के लिए बेशकीमती होते हैं. कई बार यह करोड़ों में बिकते हैं. लेकिन किसी कलाकार द्वारा तोड़ दिया सामान कितना कीमती हो सकता है क्या आपने कभी सोचा है. 1990 के दशक की शुरुआत में अमेरिकी रॉक बैंड निर्वाण (Nirvana Rock Band) के दिवंगत फ्रंटमैन कर्ट कोबेन (Kurt Cobain) द्वारा तोड़े गए एक गिटार को इस सप्ताह के अंत में नीलामी में लगभग 600,000 डॉलर (4,96,73,100 रुपये) में बेचा गया है.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार काले फेंडर स्ट्रैटोकास्टर को शनिवार को न्यूयॉर्क में हार्ड रॉक कैफे में नीलामी में बेचा गया. इसे एक खरीदार द्वारा 596,900 डॉलर में खरीदा गया जिसकी पहचान ज्ञात नहीं है. कोबेन जिन्होंने साल 1994 में अपनी जान ले ली, अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जाने जाते थे. 1990 के दशक की शुरुआत में निर्वाण अपने ब्रेक-आउट एल्बम नेवरमाइंड पर काम कर रहा था, तभी गिटार टूट गया था. हालांकि खराब हुए उपकरण को एक जगह रख दिया गया था. अब यह बजाने योग्य नहीं है.
गिटार पर कोबेन और साथी बैंड के सदस्यों क्रिस्ट नोवोसेलिक और डेव ग्रोहल ने हस्ताक्षर किए थे. कोबेन द्वारा स्क्रीमिंग ट्रीज़ के मार्क लेनगन का एक अतिरिक्त हस्ताक्षर भी था. कोबेन अक्सर अपने नाम की गलत वर्तनी लिखते थे. नीलामकर्ता जूलियन के कोडी फ्रेडरिक ने AFP को बताया, ‘वह आदमी हमेशा गुस्से में रहता था और आप इसे महसूस कर सकते थे.’ बता दें कि इससे पहले कर्ट कोबेन के 6 बालों की नीलामी हो चुकी है. बालों को नीलाम करने के बाद कुल 14,145 डॉलर प्राप्त हुए थे, जो कि भारतीय रुपयों में तकरीबन 10 लाख रुपये होते हैं.
नीलामी हाउस के अनुसार कोबेन ने 1992 में निर्वाण के नेवरमाइंड दौरे के उत्तर अमेरिकी चरण के दौरान लेनगन को गिटार दिया था. नीलामकर्ता पिछले मालिक का नाम टोनी पामर बताते हैं. साल 1993 के अंत में प्रसिद्ध एमटीवी अनप्लग्ड प्रदर्शन के लिए कोबेन द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला गिटार दो साल पहले 60 लाख डॉलर में बिका था.
.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 10:42 IST