Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleइस महाशिवरात्रि 4 राशिवालों पर मेहरबान होंगे भोलेनाथ, खुशियों से भर देंगे...

इस महाशिवरात्रि 4 राशिवालों पर मेहरबान होंगे भोलेनाथ, खुशियों से भर देंगे झोली, करें 1 सरल उपाय


हाइलाइट्स

इस साल 8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि.
मेष राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत खास माना जा रहा है.
मेष राशि के जातकों को इस दिन शिवाष्टक का पाठ करना बेहद शुभ होगा

Mahashivratri 2024 : हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्त दर्शन और पूजा करने उमड़ते हैं. वैसे तो भगवान शिव को सभी भक्त प्रिय हैं लेकिन कुछ राशि के जातक ऐसे हैं, जिनके ऊपर उनकी विशेष कृपा रहती है. कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां? आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.

भगवान शिव की प्रिय राशि
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत खास माना जा रहा है. अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो महाशिवरात्रि का दिन सर्वोत्तम है, उन्हें अपने दिल की बात कहने के लिए. इस दौरान मेष राशि के जातकों के घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.

उपाय – इस दिन शिवाष्टक का पाठ करना आपके लिए बेहद शुभ होगा.

यह भी पढ़ें – स्वभाव से बहुत ईमानदार और मन के सच्चे होते हैं ये 4 राशि के जातक, कभी नहीं तोड़ते भरोसा

2. मिथुन राशि
जिन जातकों की राशि मिथुन है, उनके लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत खास होने वाला है. इस समय आपकी खुशियां कई गुना बढ़ जाएंगी और आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बीतेगा. विवाह योग्य जातकों का विवाह हो सकता है.

उपाय – महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर सफेद आक के फूल अर्पित करना शुभ रहेगा.

3. तुला राशि
जिनकी राशि तुला है, उनके लिए महाशिवरात्रि बहुत खास मानी जा रही है. इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में मिठास आएगी. अपने रिश्ते के बारे में अपने माता-पिता से बात करें, सफलता मिलेगी. इस दौरान कोई धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है. ये समय आपका परिजनों के साथ बीतेगा. खुशियों का माहौल बना रहेगा.

उपाय: तुला राशिवाले शिवलिंग पर 7 सुगंधित सफेद फूल अर्पित करें. इसके अलावा शिव चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें – 5 सफेद चीजें, जिनका हाथ से गिरना माना जाता है अशुभ, ग्रहों से इनका संबंध, जान लें होने वाले नुकसान

4. कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर महाशिवरात्रि पर माता पार्वती और भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी. इस समय आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे. इस समय आपका पूजा-पाठ में भी मन लगेगा. अगर विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही पूरा होगा. कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और चिंता भी खत्म होगी.

उपाय: कुंभ राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भस्म का त्रिपुंड लगाएं. साथ ही भोलेनाथ पर अपराजिता के फूल चढ़ाएं. इस उपाय से आपके जीवन में खुशियां आएंगी.

Tags: Astrology, Lord Shiva, Mahashivratri, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments