[ad_1]
शिवकुमार जोगी/गुना :एमपी के गुना शहर में एक इलाका ऐसा भी है जो चटपटा खिलाने के लिए मशहूर है. यहीं कारण है कि स्वाद के शौकीनों का जमावड़ा अक्सर यहां पर देखा जाता है. जगदीश कॉलोनी में स्पाइस हॉट मोमोज एंड रॉल की खुशबू ग्राहकों को रोज शाम इधर खींच लाती है.
सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों को चटपटा खाने का खूब मन करता है. हर जगह लोग स्ट्रीट फूड के दीवाने है. इसी वजह से मोमोज, फिंगर का काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है. जगदीश कॉलोनी स्थित स्पाइस हॉट मोमोज एंड रॉल पर आप को कई वैराइटी के मोमोज खाने को मिल जायेंगे. यहां पनीर मोमोज, चीस मोमोज , फ्राय मोमोज, फिंगर्स, इनका टेस्ट इतना जबरदस्त है की ग्राहक शॉप खुलने का ही इंतजार करते है. शॉप भी बहुत ही सीमित समय के लिए ओपन होती है. मोमोज का टेस्ट इस्पाइसी हॉट के साथ टेस्टी चटनी का रहता है, जो लहसन लाल मिर्च से बनी होती है. साथ में मायोनिस की चटनी भी मोमोज के साथ दी जाती है जो लोगो को काफी पसंद होती है.
एक प्लेट मोमोज 40 रुपए में
दोपहर 3 बजे से ग्राहक आना शुरू होते है, जो देर रात 10 बजे तक जारी रहता है. इनका मोमोज इतना फेमस है किशहर में लोग खाने के साथ साथ पैक करा कर अपनी फैमली को भी ले जाते हैं. आप को सिर्फ 40 रुपए में यह खाने को मिल जायेंगे. वहीं सादा मोमोज 40रुपए, पनीर मोमोज 50रुपए, फिंगर 40रुपए, चीस मोमोज 60 रुपए में मिलते हैं. दुकान में 200 से 300 प्लेट रोज ग्राहक खा जाते है.जब लोकल 18 के टीम ने स्पाइस हॉट मोमोज एंड रॉल से फेमस का कारण पूछा तब संचालक ने बताया की 8 साल पहले गुना जैसे शहर में सबसे पहले मोमोज की शुरुआत ही हमने की थी. टेस्ट अच्छा दिया ग्राहक की संतुष्टि से आज सब कुछ अच्छा चल रहा है.
.
Tags: Food 18, Guna News, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 15:06 IST
[ad_2]
Source link