Home Life Style इस रेस्टोरेंट के ट्रिपल फ्राइड राइस और चिकन सीक का हर कोई दीवाना, टेस्ट ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

इस रेस्टोरेंट के ट्रिपल फ्राइड राइस और चिकन सीक का हर कोई दीवाना, टेस्ट ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

0
इस  रेस्टोरेंट के ट्रिपल फ्राइड राइस और चिकन सीक का हर कोई दीवाना, टेस्ट ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

[ad_1]

प्रदीप वर्मा/गिरिडीह. यदि आप गिरिडीह में हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो चंदोरी रोड स्थित फ्रॉक एंड स्पून कैफे पहुंच सकते हैं. यहां मिलने वाला ट्रिपल फ्राइडराइस व चिकन सीककबाब काफी यूनिक आइटम हैं. जो पूरे गिरिडीह में और कहीं नहीं मिलता है. गिरिडीह के लोगों को इसका स्वाद काफी भा रहा है. लोग यहां खाने के साथ-साथ घर के लिए पैक भी करा रहे हैं.

ट्रिपल फ्राइड राइस एक अद्भुत चायनीज़ व्यंजन है. इसमें तीन तरह के चावल का उपयोग किया जाता है – ब्राउन, व्हाइट और जीरा राइस, जो इसे अद्वितीय स्वाद देते हैं. यह वेज और नॉनवेज वेरिएंट में उपलब्ध है. वेज ट्रिपल फ्राइड राइस को विभिन्न स्वादिष्ट सब्जियों और मसालों के साथ यह व्यंजन तैयार किया जाता है. वहीं, नॉनवेज ट्रिपल फ्राइड राइस को चिकन के साथ तैयार किया जाता है. फिर इन्हें धनिया-पुदीना चटनी और नमकीन सॉस के साथ परोसा जाता है. जिससे यह और लजीज हो जाता है. दोनों ही 200-200 रुपये प्लेट के दर से उपलब्ध है.

200 रुपए में मिलता है 6 पीस
रेस्टोरेंट में इसके अलावा चिकन सीककबाब भी गिरिडीह में यूनिक आइटम है. जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. इसकी भी कीमत 200 रुपए प्लेट है. यह एक प्लेट में 6 पीस परोसा जाता है. रेस्टोरेंट के संचालक जैकी बरनवाल ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में ट्रिपल फ्राइड राइस और चिकन सीख कबाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गिरिडीह से बाहर के भी लोग इसे खाने पहुंचते हैं.

आसनसोल से आए ग्राहक तबरेज अंसारी ने बताया कि मैं जब भी गिरिडीह आता हूं, इस रेस्टोरेंट में ट्रिपल राइस खाना पसंद करता हूं. कभी वेज ट्रिपल राइस तो कभी नॉनवेज ट्रिपल राइस खाते हैं. यह काफी टेस्टी व लाजवाब होता है और रेट भी बजट में है.

.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 21:29 IST

[ad_2]

Source link