रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. शिल्पा शेट्टी 1990 के दशक में सबसे- ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री में से एक हैं. लोग आज भी उनके अभिनय और खूबसूरती देख मुरीद हो जाते हैं. यही कारण है कि लोग उनके द्वारा उपयोग की जानें वाले चीजों के सेम डिज़ाइन के कपड़े लेना पसंद करते हैं. इन दिनों हजारीबाग के इंद्रपुरी में लगे हुए लहासा मेला में कई प्रकार के ठंड के कपड़े आए हैं. इन्ही कपड़ों में एक ठंड से बचने के लिए शॉल है, जिसे दुकानदार शिल्पा शेट्टी शॉल कहते हैं.
लहासा मेला के संचालक राजेश वर्मा बताते हैं कि यह सारे ठंड के कपड़े तिब्बत के राजधनी लहासा शहर से मंगाए गए हैं. इसमें महिला पुरुष बूढ़े बच्चे सभी के ठंड के कपड़े उपलब्ध हैं. महिलाओं के लिए कई प्रकार के शॉल उपलब्ध हैं.
शिल्पा शेट्टी शॉल है खास
संचालक राजेश वर्मा आगे बताते हैं कि शिल्पा सुनील शेट्टी शॉल बेहद खास है. शिल्पा शेट्टी ने पूर्व में अपनी कई फिल्मों में ऐसे शॉल को पहना है. साथ ही वो कई जगह ऐसे शॉल में दिखी हैं. यह पशमीना शॉल है. इस खास शॉल को तिब्बत के लहासा से लाया गया है. इस शॉल की कीमत 3000 रुपए से शुरू होती है. वहीं हमारे पास 4500 रुपए तक के शिल्पा शेट्टी शॉल मौजूद हैं. इस साल को पहन के आप कश्मीर और शिमला की ठंड भी झेल सकते हैं.
संचालक राजेश वर्मा आगे बताते हैं कि इस शॉल की लाइफ बहुत ज्यादा है अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये लाइफटाइम खराब नहीं होगा. इस साल में कई प्रकार की कढ़ाई की गई है जो इसके सुंदरता को और भी बढ़ा देता है. हजारीबाग के लोग इस सवाल को खूब पसंद कर रहे हैं अभी तक हमलोग 250 से अधिक पीस शिल्पा शेट्टी शॉल बेच चुके है. इस शॉल की खरीददारी करने के लिए आपको हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल में लगे लहसा मेला आना होगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 09:48 IST