आकाश कुमार/जमशेदपुर.आपके भी बच्चे चॉकलेट के दीवाने हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं.तो आप एक बार जरूर चॉकलेट फाउंटेन चॉकलेट ट्राई कर सकते है. यहां रोजाना 3 से 4 लीटर चॉकलेट की बारिश होते रहती है.दरअसल,इस चॉकलेट फाउंटेन के मशीन में एक मोटर लगाया गया है.जो लगातार चॉकलेट को ऊपर की ओर बढ़ाता है.जिसके कारण यह देखने में काफी सुंदर और अद्भुत लगता है व बच्चे इसे काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं.
यहां आपको केक, ब्राउनी,मफिंस , डोनट और चोको लावा केक को इस चॉकलेट फाउंटेन में डूबा के परोसा जाता है वह भी आइसक्रीम के साथ.जिसकी कीमत मात्र 130 रुपए होती है. दुकान के संचालक रणजीत सिंह ने कहा कि यह फाउंटेन चॉकलेट खासकर बच्चों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.यह दिखने में जितना आकर्षक है,खाने में उतना ही स्वादिष्ट.
हर दिन 100 से अधिक चॉकलेट प्लेट की खपत
दुकान के संचालक रणजीत सिंह ने आगे कहा कि हर दिन 100 से अधिक प्लेट चॉकलेट की खपत हो जाती है.हम अच्छे क्वालिटी के चॉकलेट का इस्तेमाल करते हैं.यह चॉकलेट खास तौर पर हमारे द्वारा तैयार किया जाता है.जिसमें किसी तरह का कोई मिलावट नहीं होता है.इसलिए ऐसा स्वाद आपको पूरे जमशेदपुर और कहीं नहीं मिलेगा.तो अगर आप भी यह खबर पढ़ने के बाद एक प्लेट चॉकलेट खाने का मन बना रहे हैं तो आ जाइए स्मार्ट फूड आउटलेट.जो पीएम मॉल के लोअर ग्राउंड फ्लोर में स्थित है.इसके अलावा आपको यहां आइसक्रीम कॉर्नेटो, कैंडी, चॉक्लेट शेक, लॉलीपॉप और मिल्कशेक मिलेंगे.यह दुकान आपको 11:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुली हुई मिलेगी.तो आप भी अपने बच्चों को लाइए और इस अद्भुत चॉकलेट फाउंटेन लुत्फ उठाइए.
.
Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 16:55 IST