
[ad_1]
गौतम अडानी वैश्विक स्तर पर इस साल के सबसे व्यस्त डीलमेकर रहे हैं। Sixth Bloomberg 50 की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी उन लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी संपत्ति में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अडानी की निजी संपत्ति में 49 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और वारेन बफेट को भी पछाड़ दिया है।
कितन है गौतम अडानी की दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत 125 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति हैं। साल दर दिन आधार पर गौतम अडानी की दौलत 48.1 बिलियन डॉलर है।
कर चुके हैं कई डील: इस साल गौतम अडानी ने कई बड़े डील को पूरे किए हैं। मसलन, इसी साल स्विस की दिग्गज सीमेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड से अंबुजा और एसीसी सीमेंट का अधिग्रहण किया है। वहीं, अडानी विल्मर ने कोहिनूर ब्रांड को खरीदा है।
इसके अलावा इजराइल के दिग्गज पोर्ट हाइफा को खरीदने की भी बोली जीती है। हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के माध्यम से $2.45 बिलियन जुटाने की योजना को मंजूरी दी है।
[ad_2]
Source link